बुरहानपुर। जिले के लालबाग थाना पुलिस को अलग-अलग स्थानों से की गई चोरियों के आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. लक्ष्मी नगर गंगा धाम कॉलोनी और एक अन्य स्थान से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को चोरी किए हुए सामान के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि आरोपी सुलेमान ने तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इन वारदातों को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर की सूचना पर सुलेमान को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है. पुलिस ने चोरी किया हुआ सामान उसके घर से जब्त किया है, जिसकी कीमत 2 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है.
पुलिस ने आरोपी से चोरी का मंगलसूत्र खरीदने वाले उसके दोस्त को भी गिरफ्तार किया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.