बुरहानपुर। जिले भर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जहां आरोपियों की धड़पकड़ के लिए लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से नेपानगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां नेपा-सिविल रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान भोपाल से चोरी हुई वाहन जब्त कर ली गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख रुपये आंकी जा रही है.
दरअसल पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आलमगढ़ थाना क्षेत्र स्थित चिंचोली निवासी आरोपी गणेश मसकोले के पास से वाहन से जुड़े कागजात नहीं मिले, जिसके बाद आरोपी को थाना लाया गया, जहां उसने वाहन चोरी की वारदात को कबूला.
हालांकि आरोपी गणेश से पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है, ताकि अन्य चोरियों के बारे में जल्द से जल्द पता लग सकें. वहीं अभियुक्त ने बताया कि उक्त वाहन भोपाल से चोरी किया गया है. चोरी हुए वाहन की रिपोर्ट राजधानी के पिपलानी थाने में पहले ही दर्ज है.