बुरहानपुर। जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, बुधवार को 12 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 207 हो गयी है. जिसमें से 11 मरीजों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 33 मरीज स्वस्थ होकर कोविड-19 केयर सेंटर से घर लौट चुके हैं.
42 कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित
जिले में तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन हैरान है, जिला प्रशासन ने शनवारा और रास्तीपुरा को बफर जोन में तब्दील कर दिया है, जबकि 42 इलाकों को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया है, जहां पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा 48 वार्डों के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, जो सतत निगरानी कर रहे हैं.
जिला प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू
कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया है. लॉकडाउन और कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए पुलिस की तैनाती की है, जो अनावश्यक रूप से घर से बाहर घूमने वाले लोगों पर सख्ती बरत रहे हैं, कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जनता से लॉकडाउन और कर्फ्यू के नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके.