भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों में ज्यादा मौका देने का फार्मूला तैयार कर लिया है. जिस पर सरकार कैबिनेट में चर्चा करेगी. सामान्य प्रशासन मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन की शर्त को जोड़ने का विचार किया जा रहा है.
दरअसल, प्रदेश सरकार शासकीय भर्तियों में जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन की शर्त को अनिवार्य करने जा रही है. सरकार की मंशा सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका देने की है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सूबे की बागडोर संभालने के बाद इसको लेकर अपनी मंशा जाहिर की थी, वहीं उनके बयान पर बवाल भी खूब मचा था. लेकिन अब सरकार ने प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों में ज्यादा मौका देने फार्मूला तैयार कर लिया है.
मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के मुताबिक सरकार प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों में ज्यादा से ज्यादा मौका देने की पक्षधर है. इसके लिए सरकारी भर्तियों में जल्द ही जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन की शर्त को जोड़ने पर विचार किया जा रहा है. जिला रोजगार कार्यालय में सिर्फ मध्यप्रदेश के युवाओं का ही पंजीयन हो सकता है. जाहिर है इस शर्त के बाद मध्यप्रदेश के बाहर के युवक भर्तियों से अपने आप बाहर हो जाएंगे.