भोपाल। साकेत नगर में देर रात एक युवक ने निजी होटल में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक सीहोर जिले के रेहटी का रहने वाला है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों को सूचना देकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक युवक नशे की हालत में राजधानी के एक निजी होटल में रुका था. सुबह दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस को सूचना दी गई. जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला, तो मृतक को खून से लथपथ पाया. मृतक के पास से 312 बोर का एक तमंचा भी मिला है. हालांकि मृतक के पास से पुलिस को अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
बताया जा रहा है कि मृतक अंकित का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. 2016 में अंकित ने एक व्यक्ति को गोली मार दी थी. वहीं पुलिस को अंकित की कुछ लोगों से रंजिश की जानकारी भी मिली है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.