ETV Bharat / state

ट्रंप की धमकी पर पीएम मोदी से युवा कांग्रेस की अपील, 'आप झुकें नहीं, इंदिरा गांधी की तरह मुकाबला करें'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा धमकी भरे लहजे के इस्तेमाल की एमपी युवा कांग्रेस ने निंदा की है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने कहा है कि ये समय इंदिरा गांधी जी की तरह कड़े निर्णय लेने का है. जैसे उन्होंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन की धमकी का मुंहतोड़ जवाब दिया था.

Youth Congress MP appeals to PM Modi on Trump threat
ट्रंप की धमकी पर पीएम मोदी से युवा कांग्रेस की अपील
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 9:01 PM IST

भोपाल। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस प्रकार की भाषा का उपयोग किया है, उस भाषा की एमपी युवा कांग्रेस ने निंदा की है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने कहा है कि ये समय इंदिरा गांधी की तरह कड़े निर्णय लेने का है. जैसे उन्होंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन की धमकी का मुंहतोड़ जवाब दिया था.

उन्होंने कहा पीएम मोदी को समझना चाहिए कि देश की जनता अमेरिका की जनता से पहले है, वो सिर्फ ताली-थाली बजाने और दिया-टॉर्च जलाने को नहीं है. कोरोना महामारी के समय क्लोरोक्विन भारत में बहुत ज़रूरी दवा है. इस लिहाज से ट्रंप की धमकी के बाद इसके निर्यात को मंजूरी राष्ट्रीय स्वाभिमान पर भी चोट की तरह है.

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी ने कहा है कि जिस प्रकार की अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है और उनके सामने घुटने टेकने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. देश की सारी जनता का सर शर्म से झुक गया है.

भारत वह देश है, जो सबकी हमेशा से मदद करता आया है. लेकिन धमकियों के कारण नहीं प्रेम भाव से करता आया है. अगर डोनाल्ड ट्रंप को जरूरत थी, तो वह प्रेमभाव से बात करते. जिस प्रकार की अमर्यादित भाषा है, उसकी हम भर्त्सना करते हैं. डोनाल्ड ट्रंप को याद रखना चाहिए कि यह वही भारत है, जिसने 2 महीने पहले नमस्ते ट्रंप कर स्वागत किया था.

भोपाल। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस प्रकार की भाषा का उपयोग किया है, उस भाषा की एमपी युवा कांग्रेस ने निंदा की है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने कहा है कि ये समय इंदिरा गांधी की तरह कड़े निर्णय लेने का है. जैसे उन्होंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन की धमकी का मुंहतोड़ जवाब दिया था.

उन्होंने कहा पीएम मोदी को समझना चाहिए कि देश की जनता अमेरिका की जनता से पहले है, वो सिर्फ ताली-थाली बजाने और दिया-टॉर्च जलाने को नहीं है. कोरोना महामारी के समय क्लोरोक्विन भारत में बहुत ज़रूरी दवा है. इस लिहाज से ट्रंप की धमकी के बाद इसके निर्यात को मंजूरी राष्ट्रीय स्वाभिमान पर भी चोट की तरह है.

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी ने कहा है कि जिस प्रकार की अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है और उनके सामने घुटने टेकने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. देश की सारी जनता का सर शर्म से झुक गया है.

भारत वह देश है, जो सबकी हमेशा से मदद करता आया है. लेकिन धमकियों के कारण नहीं प्रेम भाव से करता आया है. अगर डोनाल्ड ट्रंप को जरूरत थी, तो वह प्रेमभाव से बात करते. जिस प्रकार की अमर्यादित भाषा है, उसकी हम भर्त्सना करते हैं. डोनाल्ड ट्रंप को याद रखना चाहिए कि यह वही भारत है, जिसने 2 महीने पहले नमस्ते ट्रंप कर स्वागत किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.