भोपाल। साल 2021 की विदाई में चंद दिनों का फासला है. इस एक साल में देश-दुनिया में कई छोटी-बड़ी घटनाएं हुईं. मध्य प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर की विभीषिका के बीच शिवराज सरकार ने कई सरकारी आयोजन किए. देखिए साल 2021 में आयोजित कुछ प्रमुख कार्यक्रमों की झलकियां.
'नर्मदा महोत्सव'
19 फरवरी 2021- नर्मदा जयंती पवित्र नदी मां नर्मदा को समर्पित है. मां नर्मदा का सर्वाधिक विस्तार मध्य प्रदेश में है. इसलिए नर्मदा जयंती पूरे मध्य प्रदेश में, बहुत श्रद्धा-भाव के साथ मनाई जाती है. मां नर्मदा मंदिर द्वारा आयोजित भोज में मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी भी शामिल हुए. इस अवसर पर सीएम चौहान ने साधु-संतों को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित भी किया. मौके पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती, सांसद हिमाद्री सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह भी मौजूद रहीं.
'आजादी का अमृत महोत्सव'
12 मार्च 2021- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 10 बजे शौर्य स्मारक में 'आजादी का अमृत महोत्सव' का शुभारंभ किया. इसके साथ ही भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 सप्ताह तक स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
सुदर्शन चक्र कोर का स्थापना दिवस
18 मई 2021- सुदर्शन चक्र कोर ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भोपाल मिलिट्री स्टेशन में एक भव्य समारोह में अपना 32वां स्थापना दिवस मनाया. आज ही के दिन 1990 में भोपाल में सुदर्शन चक्र कोर की स्थापना की गई थी.
सीएम शिवराज का 'स्वास्थ्य आग्रह'
06 अप्रैल 2021- सीएम शिवराज ने कोरोना के बढ़ते केस के बीच लोगों को जागरूक करने के लिए 'स्वास्थ्य आग्रह' किया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 घंटे तक गांधी प्रतिमा के नीचे बैठ कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिए जागरूक किया, साथ ही वहीं से सारे सरकारी कामकाज भी निपटाए. 6 अप्रैल को ऐतिहासिक और पवित्र दिन बताते हुए सीएम ने कहा कि इसी दिन महात्मा गांधी का दांडी मार्च समाप्त हुआ था और भाजपा का गठन हुआ था. यह सुखद संयोग है कि 6 अप्रैल को हम 'स्वास्थ्य आग्रहा' के लिए गांधी प्रतिमा के सामने बैठे हैं.
'टीकाकरण उत्सव'
11 अप्रैल 2021- कोरोना का टीका ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को लग सके, इसके लिए महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती यानी 11 अप्रैल से प्रदेश भर में टीका उत्सव शुरू किया गया. टीका उत्सव के पहले दिन 3 लाख 80 हजार लोगों को वैक्सीन दी गई. यह अभियान 14 अप्रैल (डॉ आंबेडकर जयंती) तक चला.
'अन्न उत्सव'
7 अगस्त 2021- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत एमपी में 'अन्न उत्सव' मनाया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना के लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद किया. पीएम मोदी ने सतना, होशंगाबाद, बुरहानपुर और निवाड़ी के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से सीधे बातचीत की. भोपाल के मिंटो हॉल से प्रसारित वर्चुअल कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया.
'एमपी कला उत्सव'
1 नवंबर 2021- आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित मध्यप्रदेश भवन में प्रदेश के 03 नवंबर को 66 वें स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को मध्यप्रदेश कला उत्सव की शुरुआत हुई. प्रदर्शनी में राज्य के बुनकरों और दस्तकारों द्वारा बनाए गए उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई गई. मध्य प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रबंध निदेशक अनुभा श्रीवास्तव ने महोत्सव का उद्घाटन किया.
'जनजातीय गौरव दिवस'
15 नवंबर 2021- आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा की जयंती को मध्य प्रदेश सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान पर जनजातीय गौरव महासम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. इस मेगा आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित भाजपा के तमाम दिग्गजों और बड़ी संख्या में आदिवासियों ने शिरकत की.
'सुरक्षित पर्यटन गंतव्य महिला'
17 नवंबर 2021- महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और पर्यटन क्षेत्र में महिलाओं की अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए, 'सुरक्षित पर्यटन गंतव्य महिला' पहल की शुरुआत मिंटो हॉल में आयोजित एक समारोह में की गई. इस पहल के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड और संयुक्त राष्ट्र महिला भारत पर्यटन क्षेत्र में एक व्यापक कार्यक्रम शुरू करने के लिए एक साथ आएं.
'टंट्या मामा बलिदान दिवस'
4 दिसंबर 2021- आदिवासियों के रॉबिनहुड के नाम से मशहूर जननायक टंट्या मामा भील के बलिदान दिवस पर मेगा शो का आयोजन किया गया. शिवराज सरकार ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम किया, जिसमें राज्यपाल मंगूभाई पटेल से लेकर मुख्यमंत्री और कई मंत्री के अलावा दिग्गज मौजूद रहें. वहीं सीएम पातालपानी में टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण भी किया.