भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर बीजेपी की दिग्गज नेत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने खुशी जताई है, यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि जब माधवराव सिंधिया ने उगता सूरज के निशान पर ग्वालियर से चुनाव लड़ा था, तब बीजेपी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था. आज ज्योतिरादित्य की घर वापसी है. जनसंघ से माधवराव सिंधिया ने राजनितिक करियर की शुरुआत की थी, आज उनके बेटे की घर वापसी है.
कांग्रेस में लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा हो रही थी, ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वागत किया है, कहीं न कहीं राजमाता का चेहरा दिख रहा है.
-
राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला साथ चलेंगे,नया देश गढ़ेंगे,अब मिट गया हर फासला।@JM_Scindia द्वारा कांग्रेस छोड़ने के साहसिक कदम का मैं आत्मीय स्वागत करती हूँ।
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) March 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला साथ चलेंगे,नया देश गढ़ेंगे,अब मिट गया हर फासला।@JM_Scindia द्वारा कांग्रेस छोड़ने के साहसिक कदम का मैं आत्मीय स्वागत करती हूँ।
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) March 10, 2020राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला साथ चलेंगे,नया देश गढ़ेंगे,अब मिट गया हर फासला।@JM_Scindia द्वारा कांग्रेस छोड़ने के साहसिक कदम का मैं आत्मीय स्वागत करती हूँ।
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) March 10, 2020
सिंधिया के सर्मथकों के इस्तीफे पर यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि ये राजनितिक लॉयलटी नहीं बल्कि संस्कारित, पारिवारिक वफादारी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को यशोधरा राजे सिंधिया ने शुभकामनाएं दी है.