भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है, इसके बाद भी अपनी जान की परवाह किए बिना सड़क पर निकलते रहते है, जिसे लेकर नगर पालिका और बैरसिया पुलिस ने मिलकर सड़क पर 'यमराज' को खड़ा किया, और 'यमराज' के माध्यम से लोगों को घर में रहने की हिदायत दी गई है.
बता दे कि कॉलोनियों की गली-गली में 'यमराज' घूमकर लोगों को बता रहे हैं कि कोरोना महामारी कितना खतरनाक है और अगर आप लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे, तो आप भी इस महामारी का शिकार हो सकते हैं. लोगों को हिदायत दी जा रही है कि अगर घरों से बाहर निकलोगे तो परिणाम आपके लिए अच्छे नहीं होंगे इसलिए सभी अपने-अपने घरों में रहें.