भोपाल। मध्य प्रदेश मे यास तूफान का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में हल्की बारिश दर्ज की गई है, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में इसका असर कम ही देखने को मिलेगा.
एमपी में यास का कम असर
मौसम विभाग के अनुसार यास तूफान का असर मध्यप्रदेश में ज्यादा देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग की माने तो इस चक्रवात के चलते रीवा, शहडोल और जबलपुर, इंदौर संभाग में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. बाकी जगहों पर इसका प्रभाव कम रहेगा. वहीं नौतपा के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, बुरहानपुर, झाबुआ, सीधी, सिंगरौली मे हल्की बारिश हो सकती है.
नौतपा के तीसरे दिन 43 डिग्री पर पहुंचा तपामान
इधर नौतपा के तीसरे दिन तपामान 43 डिग्री तक पहुंच गया है. गुरुवार को भोपाल 40 डिग्री, इंदौर 38,ग्वालियर 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रायसेन और श्योपुर कला में दर्ज किया गया. यहां तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने नौतपा के दौरान तापमान के 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई है.