भोपाल । वन विहार में घायल तेंदुए को लाया गया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज होगा. लोहे के तार में फंसने से जख्मी तेंदुआ वन विभाग के कर्मचारियों को मिला था. हालत गंभीर होने पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा उसे तुरंत भोपाल के वन विहार भेजा गया है, ताकि तेंदुए का सही उपचार हो सके. देर शाम उसे भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में शिफ्ट कर दिया गया है.
बता दें, कि यह तेंदुआ नरसिंहपुर सामान्य वन मंडल के गाडरवारा परिक्षेत्र में भ्रमण करते समय लोहे के तार में फंस गया था, हालांकि इस दौरान विभाग के द्वारा पार्क में उसका इलाज किया जा रहा था. लेकिन जांच में पता चला कि तार में फंसने के कारण तेंदुए को काफी गंभीर चोटें आई हैं. उसकी स्थिति को देखते हुए भोपाल वन विहार शिफ्ट किया गया है.
इस तेंदुए के आ जाने के बाद भोपाल का वन विहार नेशनल पार्क में अब 12 तेंदुए हो गए हैं. इससे पहले वन विहार में 10 तेंदुए मौजूद हैं. इससे पहले भी एक तेंदुए को रायसेन के जंगलों से पकड़ कर लाया गया था. वह भी कुछ इसी तरह से शिकारियों के द्वारा बिछाए गए जाल में फंस गया था. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन दोनों तेंदुए को स्वस्थ हो जाने के बाद वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा.