ETV Bharat / state

लोहे के तार में फंसने से घायल तेंदुए को लाया गया वन विहार, अब भोपाल में होगा इलाज - wounded leopard

लोहे के तार में फंसने से जख्मी तेंदुए को भोपाल के वन विहार में लाया गया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार शुरू हो गया है.

wounded-leopard-will-be-treated-in-forest-department
घायल तेंदुए को लाया गया वन विहार
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 8:16 AM IST

भोपाल । वन विहार में घायल तेंदुए को लाया गया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज होगा. लोहे के तार में फंसने से जख्मी तेंदुआ वन विभाग के कर्मचारियों को मिला था. हालत गंभीर होने पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा उसे तुरंत भोपाल के वन विहार भेजा गया है, ताकि तेंदुए का सही उपचार हो सके. देर शाम उसे भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में शिफ्ट कर दिया गया है.

घायल तेंदुए को लाया गया वन विहार

बता दें, कि यह तेंदुआ नरसिंहपुर सामान्य वन मंडल के गाडरवारा परिक्षेत्र में भ्रमण करते समय लोहे के तार में फंस गया था, हालांकि इस दौरान विभाग के द्वारा पार्क में उसका इलाज किया जा रहा था. लेकिन जांच में पता चला कि तार में फंसने के कारण तेंदुए को काफी गंभीर चोटें आई हैं. उसकी स्थिति को देखते हुए भोपाल वन विहार शिफ्ट किया गया है.

इस तेंदुए के आ जाने के बाद भोपाल का वन विहार नेशनल पार्क में अब 12 तेंदुए हो गए हैं. इससे पहले वन विहार में 10 तेंदुए मौजूद हैं. इससे पहले भी एक तेंदुए को रायसेन के जंगलों से पकड़ कर लाया गया था. वह भी कुछ इसी तरह से शिकारियों के द्वारा बिछाए गए जाल में फंस गया था. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन दोनों तेंदुए को स्वस्थ हो जाने के बाद वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

भोपाल । वन विहार में घायल तेंदुए को लाया गया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज होगा. लोहे के तार में फंसने से जख्मी तेंदुआ वन विभाग के कर्मचारियों को मिला था. हालत गंभीर होने पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा उसे तुरंत भोपाल के वन विहार भेजा गया है, ताकि तेंदुए का सही उपचार हो सके. देर शाम उसे भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में शिफ्ट कर दिया गया है.

घायल तेंदुए को लाया गया वन विहार

बता दें, कि यह तेंदुआ नरसिंहपुर सामान्य वन मंडल के गाडरवारा परिक्षेत्र में भ्रमण करते समय लोहे के तार में फंस गया था, हालांकि इस दौरान विभाग के द्वारा पार्क में उसका इलाज किया जा रहा था. लेकिन जांच में पता चला कि तार में फंसने के कारण तेंदुए को काफी गंभीर चोटें आई हैं. उसकी स्थिति को देखते हुए भोपाल वन विहार शिफ्ट किया गया है.

इस तेंदुए के आ जाने के बाद भोपाल का वन विहार नेशनल पार्क में अब 12 तेंदुए हो गए हैं. इससे पहले वन विहार में 10 तेंदुए मौजूद हैं. इससे पहले भी एक तेंदुए को रायसेन के जंगलों से पकड़ कर लाया गया था. वह भी कुछ इसी तरह से शिकारियों के द्वारा बिछाए गए जाल में फंस गया था. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन दोनों तेंदुए को स्वस्थ हो जाने के बाद वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.