भोपाल| गुरुवार को महिलाएं पति-पत्नी के प्रेम का प्रतीक पर्व करवा चौथ का व्रत कर रही हैं. इस बार महिलाओं को 14 घंटे तक बिना कुछ खाए-पिए रहना होगा. सुबह 6:23 बजे सूर्योदय से व्रत शुरु हो चुका है जो चंद्रोदय रात 8:25 बजे तक कुल 14 घंटे तक रहेगा. पूजा का विशेष मुहूर्त शाम 5:50 बजे से 7:05 बजे तक रहेगा. चंद्रमा के दर्शन के साथ ही व्रत का पारायण होगा.
ज्योतिष आचार्यों के अनुसार कृष्ण पक्ष की गणेश चतुर्थी पर यमघट योग में ये करवा चौथ मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत और इसकी रस्में पूरी निष्ठा से करती हैं. करवा चौथ पर महिलाओं ने एक दिन पहले से ही सभी सोलह श्रृंगार का सामान खरीद लिया है. करवा चौथ का व्रत रख रही महिलाओं का कहना है कि ये पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद अहम माना गया है, इस व्रत के करने से पति की दीर्घायु होती है.
महिलाओं का कहना है कि अब वक्त बदल रहा है. वो अकेली करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं, बल्कि अब तो उनके पति भी हौसला बढ़ाने के लिए पूरे दिन व्रत रखते हैं. ये सहयोग की भावना पति-पत्नी के रिश्ते को और मजबूत करती है. महिलाओं का कहना है कि करवा चौथ के व्रत के लिए घर में भी विशेष साज-सज्जा की जाती है. कुछ जगह पर रंगोली से घर को सजाया जाता है तो फूलों की मालाओं से भी घर को सुसज्जित किया जाता है.