भोपाल। राजधानी में भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय साक्षरता पर कार्यशाला का आयोजन किया, जो बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में किया गया.इस कार्यक्रम में तकनीकी सत्र के अलावा संबंधित विषय पर ओपन क्विज का आयोजन भी किया गया. इस दौरान स्वयंसेवक स्लोगन और पोस्टर भी बना कर लाए थे. साथ ही छात्रों को डिजिटल बैंकिंग के दौरान सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई.
साथ ही किस तरह से असली और नकली नोट की पहचान कर सकते हैं. राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें डिजिटल बैंकिंग के प्रति जागरूक किया गया.