भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नदी जोड़ो अभियान परिकल्पना के अनुक्रम में बनाई गई केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के लिए जारी गतिरोध को दूर करके इसका कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा.
-
गतिरोध दूर कर शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा केन-बेतवा लिंक परियोजना का कार्य,सीएम श्री @ChouhanShivraj ने की समीक्षा
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
•उ.प्र. को रबी के लिए देंगे 700 मि.घ.मी. जल
•गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 2 लाख हेक्टेयर अधिक क्षेत्र में सिंचाई सुविधा
RM:https://t.co/ZCkd1zE0it#CMMadhyaPradesh https://t.co/v5UBAfcV9U pic.twitter.com/pGN7YFKYNA
">गतिरोध दूर कर शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा केन-बेतवा लिंक परियोजना का कार्य,सीएम श्री @ChouhanShivraj ने की समीक्षा
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 6, 2020
•उ.प्र. को रबी के लिए देंगे 700 मि.घ.मी. जल
•गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 2 लाख हेक्टेयर अधिक क्षेत्र में सिंचाई सुविधा
RM:https://t.co/ZCkd1zE0it#CMMadhyaPradesh https://t.co/v5UBAfcV9U pic.twitter.com/pGN7YFKYNAगतिरोध दूर कर शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा केन-बेतवा लिंक परियोजना का कार्य,सीएम श्री @ChouhanShivraj ने की समीक्षा
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 6, 2020
•उ.प्र. को रबी के लिए देंगे 700 मि.घ.मी. जल
•गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 2 लाख हेक्टेयर अधिक क्षेत्र में सिंचाई सुविधा
RM:https://t.co/ZCkd1zE0it#CMMadhyaPradesh https://t.co/v5UBAfcV9U pic.twitter.com/pGN7YFKYNA
मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश के बीच सीजनल जल बंटवारे पर सहमति न बनने के कारण परियोजना में विलंब हो रहा है. मध्यप्रदेश ने उत्तरप्रदेश को परियोजना से बिना बारिश के महीनों में रबी फसल एवं पेयजल के लिए पानी देने पर पहले ही सहमति दी थी. इस संबंध में भारत सरकार के समक्ष मध्यप्रदेश का पक्ष मजबूती से रखा जाएगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं के निरंतर विकास के चलते इस साल पिछले वर्ष की तुलना में 02 लाख हेक्टेयर अधिक क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. खास बात ये है कि प्रदेश में पहली बार लगभग 68 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों को सिंचाई के लिए पानी पहुंचाया जाएगा.
दरअसल शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय में केन-बेतवा लिंक परियोजना को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव जल संसाधन विभाग एस.एन मिश्रा समेत परियोजना से जुड़े कई अधिकारी मौजूद थे.