भोपाल। राजधानी भोपाल के निशातपुरा यार्ड में काम के चलने के कारण कई ट्रेनों को लेकर परिवर्तन किया गया है. ये कार्य पूर्ण होने के बाद ट्रेनों की समयबद्धता में सुधार होगा. इससे रेलगाड़ियों की गति में वृद्धि होगी. परिणामस्वरूप रेल यात्रियों का समय बचेगा. रेलवे ने लोगों को सलाह दी है कि यात्रा करने से पहले ट्रेनों की समयसारिणी पर एक नजर डाल लें.
निरस्त की जाने वाली गाड़ियां :
गाड़ी संख्या 11606/11605 बीना-भोपाल-बीना मेमू ट्रेन दोनों दिशाओं में 22.04.2023 से 03.05.2023 तक निरस्त रहेगी.
आंशिक निरस्त की जाने वाली गाड़ियां :
- गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 22.04.2023 से 02.05.2023 तक ग्वालियर-बीना-ग्वालियर के मध्य चलेगी तथा बीना-भोपाल-बीना के मध्य निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 21.04.2023 से 02.05.2023 तक बीना स्टेशन पर आंशिक रद्द होगी तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 22.04.2023 से 03.05.2023 तक बीना स्टेशन से अपने निर्धारित प्रस्थान समय से 1 घंटा री-शेड्यूल होकर 14.05 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 21.04.2023 से 02.05.2023 तक जोधपुर-कोटा-जोधपुर के मध्य चलेगी तथा कोटा-भोपाल-कोटा के मध्य निरस्त रहेगी.
मार्ग परिवर्तित वाली ट्रेनें : अपने प्रारंभिक स्टेशन से- 30 अप्रैल, 02 एवं 03 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा 29, 30 अप्रैल एवं 01 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस. 30 अप्रैल एवं 02 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस तथा 01 मई एवं 03 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस, 29 अप्रैल एवं 02 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस तथा 29 अप्रैल एवं 01 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस, 30 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस तथा दिनांक 02 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 29 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 02 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22829 शालीमार-भुज एक्सप्रेस तथा 29 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली 22830 भुज-शालीमार एक्सप्रेस, 01 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा 02 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-रुठियाई-गुना-महादेवखेड़ी-मालखेड़ी (बीना छोड़कर) होकर गन्तव्य को जाएगी. इन गाड़ियों को मालखेड़ी स्टेशन पर 02 मिनट का हाल्ट प्रदान किया गया है.
इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस का मार्ग बदला: अपने प्रारंभिक स्टेशन से- 01 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20416 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस, 30 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20415 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस, 03 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20414 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस, 02 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20413 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस, 30 अप्रैल से 03 मई तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14115 डॉ.अम्बेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस, 29 अप्रैल से 02 मई तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज जंक्शन-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, 01 मई एवं 03 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस, 01 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस, 30 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19306 कामाख्या-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-रुठियाई-गुना-बीना होकर गन्तव्य को जाएगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सोमनाथ एक्सप्रेस का भी मार्ग बदला : अपने प्रारंभिक स्टेशन से- 01 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस तथा 29 अप्रैल एवं 01 मई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर गन्तव्य को जाएगी. यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें.