ETV Bharat / state

रोजगार सेतु के तहत प्रदेश में 302 प्रवासी श्रमिकों को दिया गया काम: सीएम शिवराज

रोजगार सेतु पोर्टल प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य श्रमिकों को कौशल के अनुसार रोजगार दिलवाने के लिए एक प्रभावी मंच का कार्य कर रहा है. पोर्टल के लॉन्च होने के 3 दिन के अंदर ही 302 प्रवासी श्रमिकों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

author img

By

Published : Jun 14, 2020, 9:29 AM IST

Work given to 302 migrant workers in the state under rojgaar setu
प्रदेश में 302 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार सेतु के तहत दिया गया काम- सीएम

भोपाल। प्रदेश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन की वजह से श्रमिकों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. ऐसी स्थिति में अब प्रदेश सरकार के सामने इन सभी श्रमिकों को दोबारा से रोजगार उपलब्ध कराने की एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. इसी के चलते प्रदेश सरकार के द्वारा रोजगार सेतु पोर्टल की शुरूआत की गई है. पोर्टल के माध्यम से अब तक 302 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है.

Work given to 302 migrant workers in the state under rojgaar setu
प्रदेश में 302 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार सेतु के तहत दिया गया काम- सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि रोजगार सेतु पोर्टल प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य श्रमिकों को कौशल के अनुसार रोजगार दिलवाने के लिए एक प्रभावी मंच का कार्य कर रहा है. पोर्टल के लॉन्च होने के 3 दिन के अंदर ही 302 प्रवासी श्रमिकों को नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही 1282 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने की प्रक्रिया जारी है.

दस हजार से अधिक नियोक्ता पंजीकृत हुए

रोजगार सेतु पोर्टल पर 10 हजार से अधिक नियोक्ता पंजीकृत हो गए हैं. इनमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग कारखाना, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, संस्थाएं, ठेकेदार, बिल्डर, भवन निर्माता, दुकानदार, प्लेसमेंट एजेंसी आदि शामिल है. नियोक्ता अपने उद्यम /व्यवसाय की आवश्यकता अनुसार पोर्टल से श्रमिकों का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र ऑनलाइन प्रदान कर रहे हैं.

13 लाख से अधिक श्रमिक पंजीकृत

रोजगार सेतु पोर्टल पर 7 लाख 30 हजार 311 प्रवासी श्रमिकों और 5 लाख 79 हजार 879 उनके परिवार के सदस्यों का पंजीयन हो चुका है. इस प्रकार कुल 13 लाख 10 हजार 186 लोगों का पंजीयन किया जा चुका है. पोर्टल में 3 लाख 24 हजार 715 संबल योजना के हितग्राही पंजीकृत हुए हैं. वहीं 15 हज़ार 722 भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के श्रमिकों का पंजीयन किया गया है. आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत लाभान्वित प्रवासी श्रमिक परिवारों के सदस्यों की संख्या 13 लाख 10 हज़ार 186 है. सभी को नि:शुल्क राशन प्रदाय किया जा रहा है.

विभिन्न व्यवसायों में मिला रोजगार

रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से 28 मजदूरों को एग्रो प्रोसेसिंग, 7 मजदूरों को केन एवं बांस उद्योग 4 को कम्प्यूटर ऑपरेटर, 3 कारपेंटर, 5 को ड्रायवर-सह-मैकेनिक, 3 को बिल्डिंग मेंटेनेंस, 3 को मशीनिस्ट, 2 को कारीगर, 4 को इलेक्ट्रिशियन, 2 को सर्वेयर, 10 हाउस कीपर की नियुक्ति हुई है. साथ ही एक-एक मजदूरों को केटरिंग सहायक, कम्प्यूटर हार्डवेयर, पत्थर मशीन ऑपरेटर, प्रयोगशाला सहायक, प्लम्बर, फोटोग्राफर, बेकर, ट्रेक्टर मैकेनिक, मशीन टूल्स मेंटेनेन्स, एचआर एक्जीक्युटिव, बेल्डर की नियुक्ति प्राप्त हुई है. इसके अलावा 202 को मजदूरी कार्य और 18 मजदूरों को अन्य कार्य में रोजगार मिला है.

भोपाल। प्रदेश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन की वजह से श्रमिकों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. ऐसी स्थिति में अब प्रदेश सरकार के सामने इन सभी श्रमिकों को दोबारा से रोजगार उपलब्ध कराने की एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. इसी के चलते प्रदेश सरकार के द्वारा रोजगार सेतु पोर्टल की शुरूआत की गई है. पोर्टल के माध्यम से अब तक 302 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है.

Work given to 302 migrant workers in the state under rojgaar setu
प्रदेश में 302 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार सेतु के तहत दिया गया काम- सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि रोजगार सेतु पोर्टल प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य श्रमिकों को कौशल के अनुसार रोजगार दिलवाने के लिए एक प्रभावी मंच का कार्य कर रहा है. पोर्टल के लॉन्च होने के 3 दिन के अंदर ही 302 प्रवासी श्रमिकों को नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही 1282 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने की प्रक्रिया जारी है.

दस हजार से अधिक नियोक्ता पंजीकृत हुए

रोजगार सेतु पोर्टल पर 10 हजार से अधिक नियोक्ता पंजीकृत हो गए हैं. इनमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग कारखाना, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, संस्थाएं, ठेकेदार, बिल्डर, भवन निर्माता, दुकानदार, प्लेसमेंट एजेंसी आदि शामिल है. नियोक्ता अपने उद्यम /व्यवसाय की आवश्यकता अनुसार पोर्टल से श्रमिकों का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र ऑनलाइन प्रदान कर रहे हैं.

13 लाख से अधिक श्रमिक पंजीकृत

रोजगार सेतु पोर्टल पर 7 लाख 30 हजार 311 प्रवासी श्रमिकों और 5 लाख 79 हजार 879 उनके परिवार के सदस्यों का पंजीयन हो चुका है. इस प्रकार कुल 13 लाख 10 हजार 186 लोगों का पंजीयन किया जा चुका है. पोर्टल में 3 लाख 24 हजार 715 संबल योजना के हितग्राही पंजीकृत हुए हैं. वहीं 15 हज़ार 722 भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के श्रमिकों का पंजीयन किया गया है. आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत लाभान्वित प्रवासी श्रमिक परिवारों के सदस्यों की संख्या 13 लाख 10 हज़ार 186 है. सभी को नि:शुल्क राशन प्रदाय किया जा रहा है.

विभिन्न व्यवसायों में मिला रोजगार

रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से 28 मजदूरों को एग्रो प्रोसेसिंग, 7 मजदूरों को केन एवं बांस उद्योग 4 को कम्प्यूटर ऑपरेटर, 3 कारपेंटर, 5 को ड्रायवर-सह-मैकेनिक, 3 को बिल्डिंग मेंटेनेंस, 3 को मशीनिस्ट, 2 को कारीगर, 4 को इलेक्ट्रिशियन, 2 को सर्वेयर, 10 हाउस कीपर की नियुक्ति हुई है. साथ ही एक-एक मजदूरों को केटरिंग सहायक, कम्प्यूटर हार्डवेयर, पत्थर मशीन ऑपरेटर, प्रयोगशाला सहायक, प्लम्बर, फोटोग्राफर, बेकर, ट्रेक्टर मैकेनिक, मशीन टूल्स मेंटेनेन्स, एचआर एक्जीक्युटिव, बेल्डर की नियुक्ति प्राप्त हुई है. इसके अलावा 202 को मजदूरी कार्य और 18 मजदूरों को अन्य कार्य में रोजगार मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.