भोपाल। देश में बढ़ती महंगाई, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य सामग्री के बढ़ते दाम और बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल समेत प्रदेशभर में अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन किया. भोपाल में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोशनपुरा चौराहे पर गैस का सिलेंडर रखकर जमकर नारेबाजी की. भोपाल के अलावा इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा और सतना में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
![भोपाल में गैस सिलेंडर उठाकर किया प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-03-womencongressprotest-7210030_15072021134704_1507f_1626337024_1025.jpg)
भोपाल में गैस सिलेंडर रखकर किया प्रदर्शन
भोपाल में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संतोष कसाना और पूर्व मेयर विभा पटेल के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं महंगाई पर नियंत्रण नहीं होने पर सीएम हाउस घेराव करने की चेतावनी भी दी है.
![इंदौर में जलाया महंगाई का पुतला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12467618_indore.png)
इंदौर में 3 स्थानों पर किया प्रदर्शन
इंदौर में महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने 3 स्थानों पर प्रदर्शन किया. इंदौर के जंजीरवाला चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्थव्यवस्था की अर्थी निकालकर विरोध दर्ज करवाया. महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष शशि यादव ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज पर अर्थव्यवस्था को चौपट करने का आरोप लगाया.
![इंदौर में जलाया महंगाई का पुतला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12467618_ujjain.jpg)
MP में 2 से ज्यादा बच्चों के माता-पिता सरकारी नौकरी के लिए होंगे अपात्र, HC का फैसला
उज्जैन में सिलेंडर को बैलगाड़ी में रखकर घुमाया
इधर उज्जैन में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन में कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर की पूजा कर उसे बैलगाड़ी में रखकर घुमाया. उज्जैन में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. प्रदर्शन में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता बिना मास्क के नजर आए.
![छिंदवाड़ा में जलाया गैस सिलेंडर का पुतला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12467618_chiindwara.jpg)
OBC रिजर्वेशन पर सत्ता और संगठन की बड़ी बैठक, सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में शिवराज सरकार
छिंदवाड़ा में निकाली बैलगाड़ी यात्रा
छिंदवाड़ा में बढ़ती महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस ने बैलगाड़ी यात्रा निकाली. इस दौरान गैस सिलेंडर की शव यात्रा का भी आयोजन किया गया. छिंदवाड़ा में कलेक्ट्रेट के गेट पर पहुंचकर गैस सिलेंडर के पुतले का अंतिम संस्कार किया गया. इसके बाद महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. छिंदवाड़ा के सौंसर में भी बढ़ती महंगाई के विरोध में ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी ने रैली निकाली और तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
![छिंदवाड़ा में सिलेंडर को माला पहनाकर बनाई चाय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12467618_chhind.jpg)
सतना में गैस सिलेंडर को पहनाई माला
सतना में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस को माला पहनाकर सड़क पर चाय बनाई और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन भी किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में झूमाझटकी भी हुई. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा.