भोपाल। राजधानी में कुछ संगठन लगातार नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर विरोध जता रहे हैं. शहर के इकबाल मैदान पर जमात-ए-इस्लामी हिंद की महिला विंग ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान संगठन की महिलाओं ने नागरिकता संशोधन विधेयक को वापस करने की मांग की है. साथ ही महिलाओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
जमात-ए-इस्लामी हिंद की महिला विंग ने लगातार महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर भी विरोध जताया है. संगठन की महिलाओं का कहना है कि देश में महिलाओं के खिलाफ जितने भी अत्याचार हो रहे हैं. इस विरोध के जरिए हमने आवाज बुलंद की है. महिलाओं ने न्याय को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि देश का सिस्टम इतना लचिला है कि महिलाओं को न्याय मिलने में सालों लग जाते हैं. इसके लिए कड़े कानून की जरूरत है और उस कड़े कानून को लागू करने की जरूरत है.