भोपाल। देश की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. बजट में 2 से 5 करोड़ की आय पर तीन प्रतिशत सरचार्ज लगेगा. जिसकी सालाना आय पांच करोड़ है, उस पर सात प्रतिशत सरचार्ज लगेगा. इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस बजट में महिलाओं पर खास ध्यान दिया गया है. ईटीवी भारत ने मोदी सरकार के बजट को लेकर महिलाओं से उनकी राय जानी.
बजट में क्या है महिलाओं के लिए खास
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया.
- 'नारी तू नारायणी' योजना शुरू करने की घोषणा.
- इस योजना के तहत एक कमेटी बनाई जाएगी. जो देश के विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागदारी बढ़ाने पर सुझाव देगी.
- जिन महिलाओं के जनधन खाते हैं, उनको पांच हजार रुपए के ओवर ड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.
- इसी के साथ सेल्फ हेल्प ग्रुप में काम करने वाली किसी एक महिला को मुद्रा स्कीम के तहत एक लाख रुपये तक का कर्ज देने की बात की गई है.बजट पर महिलाओं की राय
ईटीवी भारत पर महिलाओं की राय
- महिलाओं ने मोदी सरकार को धन्यवाद दिया.
- नारी तू नारायणी, उज्जवला, घर-घर शौचालय जैसी योजनाओं पर खुशी जताई.
- महिलाओं ने अमीरों से टैक्स लेकर गरीबों को देने के फैसले की तारीफ की.
- नारी तू नारायणी योजाना की तारीफ करते हुए कहा कि नारी घर की धुरी होती है. जिसके बिना घर नहीं चल सकता है.
- महिलाओं ने ईटीवी भारत से जनधन खाते को लेकर चलाई गई योजना को कारगर बताया है.
- महिलाओं ने मोदी सरकार के बजट से संतुष्टि जताते हुए कहा कि इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ दिया गया है.