भोपाल। राजधानी भोपाल में चल रही लो फ्लोर बसों में लगातार चोरी और जेब कटी की वारदातें सामने आ रही है और इन वारदातों को एक महिला गैंग अंजाम दे रही है. लिहाजा पुलिस ने इस महिला गैंग से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. भोपाल में अलग-अलग रूट पर चलने वाली लो फ्लोर बसों में महिला पुलिस कर्मियों को सादी वर्दी में तैनात किया जा रहा है. यह लेडी पुलिस लो फ्लोर बसों में होने वाली वारदातों को रोकेगी.
लो फ्लोर बसों में जेब कतरों और चोरों को पकड़ने के लिए अब राजधानी पुलिस मैदान में उतर गई. राजधानी के 50 पुलिसकर्मियों को इसके लिए तैनात किया जा रहा है. इनमें 20 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. लेडी पुलिस को सादी वर्दी में बसों में तैनात किया जाएगा. सफर करते हुए महिला पुलिस, चोरों, जेबकतरों और महिला गैंग की सदस्यों पर नजर रखेगी.
इसके साथ ही अलग-अलग बस स्टॉप पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. चोरों की पहचान होते ही बस में सवार लेडी पुलिस स्टॉप पर तैनात जवान को इसकी सूचना देगी और चोरों को दबोच लिया जाएगा. इसके लिए महिला पुलिसकर्मियों के बस के मंथली पास भी बनाए गए हैं.
डीआईजी इरशाद वली के मुताबिक महिला पुलिस कर्मियों का बस के ड्राइवर और कंडक्टर से भी परिचय कराया गया है. साथ ही ड्राइवर और कंडक्टरों को भी पुलिसकर्मियों की मदद और जेबकतरों की पहचान करने की हिदायत दी गई है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लो फ्लोर बसों में लगातार चोरी और जेब कटी की वारदातें सामने आ रही हैं. इतना ही नहीं बस में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी महिला गैंग कैद हुई है. इन जेबकतरों और महिला गैंग की धरपकड़ के लिए ही पुलिस ने ये एक्शन प्लान तैयार किया है. उम्मीद है कि पुलिस की इस कवायद से बसों में होने वाली वारदातों पर अंकुश लगेगा.