भोपाल। पुलिस ने 5 फरवरी को सोनी ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी का खुलासा किया है.थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह दांगी ने बताया कि भूतेष्वर पथ पर स्थित सोनी ज्वेलर्स की दुकान पर पांच फरवरी को दोपहर के समय चार अज्ञात महिलाएं बुरखा पहनकर खरीदारी करने आई थी. इस दौरान दो महिलाओं ने दुकान संचालक को बातों में उलझा कर चोरी कर कर फरार हो गई थी. पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो महिलाएं फरार बताई जा रही हैं.
भोपाल से सिरोंज आई थी चारों महिलाएं
थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की जहांगीराबाद भोपाल की मुन्नी चोट्टी की लड़की ऑटो से 5 फरवरी को सिरोंज से आई थी. जिनके द्वारा चोरी करने की संभावना है. उक्त सूचना पर जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया. उन्होंने बताया कि चारों आरोपी ऑटो से सिरोंज आई थी और सराफा बाजार में ज्वेलर्स के यहां छोटी से छोटी सोने की बालियों का बाॅक्स चोरी कर वापिस भोपाल चली गई थी.