भोपाल। राजधानी के अयोध्या नगर थाना इलाके में 35 साल की महिला की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस का शक महिला के प्रेमी (लिविंग पार्टनर) पर है. हत्या के बाद से ही वह मौके से फरार है. एसपी साउथ साई कृष्णा ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है.
- लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे आरोपी और महिला
महिला को गला घोंट कर मारा गया है. इससे पहले उसने अपने प्रेमी के साथ शराब पी थी. महिला करीब दो साल से अपने पति की मौत के बाद प्रेमी के साथ रह रही थी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर में रह रही थी. वो यहां अपने लिव इन पार्टनर के साथ रहती थी. सोमवार दोपहर करीब 2 बजे पुलिस को अजरा के घर में मृत पड़े होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर अजरा की लाश बरामद की गई. प्रारंभिक तौर पर गला घोंट कर हत्या की गई . एसपी साउथ साई कृष्णा ने बताया कि महिला के शरीर पर भी कई जगह चोटों के निशान मिले हैं. पुलिस महिला के प्रेमी और लिविंग पार्टनर पर हत्या का शक है. हत्या के बाद से ही वह मौके से फरार बताया जा रहा है.
लोगों से पूछताछ में पता चला कि महिला ने रविवार रात अपने लिव-इन पार्टनर के साथ शराब पी थी. उसके बाद उनके बीच जमकर झगड़ा हुआ था. पुलिस अधिकारी जल्द पूरे मामले का खुलासा करने की बात कर रही है.