ETV Bharat / state

धतुरिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर महिला का हुआ प्रसव - Bhopal News

26 दिसंबर को रात्रि एक बजकर पंद्रह मिनट पर ग्राम धतुरिया के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ पुष्पा सहिलवार द्वारा प्रसव कराया गया. प्रसव सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ. निशा यादव ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया. बेटी का वजन 2.8 किलो है. निशा धतुरिया गांव की निवासी है. जिसे प्रसव पीड़ा के बाद रात्रि 12 बजे सेंटर पहुंचे थे. गांव में ही प्रसव सुविधा मिलने से माता पिता व ग्रामीण ने खुशी जाहिर की. धतुरिया सेंटर बैरसिया हॉस्पिटल से 24 किलोमीटर व ललरिया डिलेवरी पॉइंट से 14 किलोमीटर दूर है.

Berasia Community Health Center
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 10:47 PM IST

भोपाल। 26 दिसंबर को रात्रि एक बजकर पंद्रह मिनट पर ग्राम धतुरिया के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ पुष्पा सहिलवार द्वारा प्रसव कराया गया. प्रसव सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ. निशा यादव ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया. बेटी का वजन 2.8 किलो है. निशा धतुरिया गांव की निवासी है. जिसे प्रसव पीड़ा के बाद रात्रि 12 बजे सेंटर पहुंचे थे. गांव में ही प्रसव सुविधा मिलने से माता पिता व ग्रामीण ने खुशी जाहिर की. धतुरिया सेंटर बैरसिया हॉस्पिटल से 24 किलोमीटर व ललरिया डिलेवरी पॉइंट से 14 किलोमीटर दूर है.

निशा का हीमोग्लोबिन कम होने के कारण उन्हें नियमित रूप से आयरन गोली का सेवन कराया गया था. सीएचओ द्वारा प्रसूता को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गईं हैं. बीपीएम नम्रता कुड़े व बीएसीएम प्रवीण मालवीय द्वारा सेंटर पहुंचकर निशा को जरूरी जानकारी दी.

प्रसव केंद्र को क्रियाशील करने के लिए पिछले 2 माह से कमिश्नर कवींद्र कियावत के निर्देशन में स्वास्थ्य अमला कार्य कर रहा है. जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा द्वारा 9 दिसंबर को खुद धतुरिया सहित अन्य हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर का भ्रमण कर निरीक्षण किया था. सीईओ द्वारा लगातार सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी, सीबीएमओ डॉ किरण वाडीवा,डीपीएम अनिता दुगाया, बीपीएम/बीसीएम को प्रसव केन्द्र की क्रियाशीलता हेतु निर्देश, मार्गदर्शन व प्रेरणा दी जा रही थी. सभी के अथक प्रयास से यह सुखद परिणाम देखने को मिला.

भोपाल। 26 दिसंबर को रात्रि एक बजकर पंद्रह मिनट पर ग्राम धतुरिया के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ पुष्पा सहिलवार द्वारा प्रसव कराया गया. प्रसव सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ. निशा यादव ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया. बेटी का वजन 2.8 किलो है. निशा धतुरिया गांव की निवासी है. जिसे प्रसव पीड़ा के बाद रात्रि 12 बजे सेंटर पहुंचे थे. गांव में ही प्रसव सुविधा मिलने से माता पिता व ग्रामीण ने खुशी जाहिर की. धतुरिया सेंटर बैरसिया हॉस्पिटल से 24 किलोमीटर व ललरिया डिलेवरी पॉइंट से 14 किलोमीटर दूर है.

निशा का हीमोग्लोबिन कम होने के कारण उन्हें नियमित रूप से आयरन गोली का सेवन कराया गया था. सीएचओ द्वारा प्रसूता को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गईं हैं. बीपीएम नम्रता कुड़े व बीएसीएम प्रवीण मालवीय द्वारा सेंटर पहुंचकर निशा को जरूरी जानकारी दी.

प्रसव केंद्र को क्रियाशील करने के लिए पिछले 2 माह से कमिश्नर कवींद्र कियावत के निर्देशन में स्वास्थ्य अमला कार्य कर रहा है. जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा द्वारा 9 दिसंबर को खुद धतुरिया सहित अन्य हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर का भ्रमण कर निरीक्षण किया था. सीईओ द्वारा लगातार सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी, सीबीएमओ डॉ किरण वाडीवा,डीपीएम अनिता दुगाया, बीपीएम/बीसीएम को प्रसव केन्द्र की क्रियाशीलता हेतु निर्देश, मार्गदर्शन व प्रेरणा दी जा रही थी. सभी के अथक प्रयास से यह सुखद परिणाम देखने को मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.