भोपाल। एमपी नगर थाने के थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि 47 वर्षीय महिला मुंबई की रहने वाली है. उसका पति बैंक में नौकरी करता था. इस दौरान वकार नाम का व्यक्ति जोकि उसके पति का दोस्त था. उसका घर आना-जाना था. पति की मौत के बाद वकार ने महिला की मदद करना शुरू कर दी. दोनों के बीच नजदीकी संबंध बन गए. महिला के पति की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रॉपर्टी है. इसी प्रॉपर्टी का विवाद सुलझाने के लिए महिला वकार के साथ मुंबई से प्रयागराज के लिए निकली थी.
जेठ ने छोटे भाई की पत्नी से किया रेप,प्रेमिका ने प्रेमी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
होटल में मारपीट फिर रेप : वकार ने महिला से कहा कि उसकी पहचान का एक व्यक्ति भोपाल में रहता है. वह प्रॉपर्टी के विवाद को सुलझाने में हमारी मदद कर सकता है. इसीलिए दोनों भोपाल आ गए. यहां पर एमपी नगर में वकार हिला के साथ एक होटल में रुका. इस बीच वकार ने महिला को होटल से बाहर नहीं निकलने दिया. मंगलवार को जब महिला ने वकार से चलने के लिए कहा तो वह भड़क गया. महिला का आरोप है कि वकार ने मारपीट कर उसके साथ रेप किया. इसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की. पुलिस ने आरोपी वकार को गिरफ्तार कर लिया है.