ETV Bharat / state

शादी के 36 साल बाद रिश्तों में पड़ी दरार! बेवफा पति के खिलाफ महिला आयोग पहुंची पत्नी, अलग होने पर अड़ी - domestic violation news

बच्चों के लिए पिछले 15 सालों से पति की बेवफाई (Wife wants divorce from unfaithful husband) सहन कर रही पत्नी आखिरकार शादी के 36 साल बाद अलग होने का फैसला कर ही ली. पीड़िता ने राज्य महिला आयोग में विवाह विच्छेद के लिए आवेदन दिया है.

Wife wants divorce from unfaithful husband after 36 years of marriage
शादी के 36 साल बाद पत्नी ले रही तलाक
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 9:56 PM IST

भोपाल। राज्य महिला आयोग में एक ऐसा मामला पहुंचा है, जिसमें महिला की उम्र 58 साल है और उसके पति शासकीय सेवा से रिटायर हो चुके हैं. 36 साल तक साथ निभाने के बाद दोनों अलग होने की जिद पर अड़े हैं. महिला पिछले 15 सालों से पति की बेवफाई और घरेलू हिंसा से परेशान है. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और शादी तक महिला सब सहती रही, लेकिन बच्चों के सेटल होते ही पत्नी ने पति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति का कार्यालय की एक महिला सहकर्मी के साथ अवैध संबंध है. बहुत समझाने के बाद भी वो उस महिला से रिश्ता खत्म नहीं किए, अब जबकि तीनों बच्चे सेटल हो गए तो उसने पति के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया.

कर्ज में डूबी शिवराज सरकार बना रही नया प्लेन खरीदने का प्लान! 4 कंपनियों ने भेजे प्रस्ताव, कांग्रेस ने उठाए सवाल

शादी के 36 साल बाद पत्नी ले रही तलाक

राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता शर्मा ने बताया कि उनके यहां एक आवेदन आया है, जिसमें शादी के 36 साल बाद एक महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसके साथ बेवफाई की है. तीन बच्चों में बेटी सबसे छोटी थी, जिसकी शादी का महिला इंतजार कर रही थी, उसे डर था कि बच्चों की शादी से पहले विवाद शुरू हुआ तो बच्चों का जीवन बर्बाद हो जाएगा. जनवरी में बेटी की शादी होने के बाद महिला ने तय कर लिया कि अब वह अपने हर सवाल का जवाब अपने पति से मांगेगी.

शादी के 36 साल बाद पत्नी ले रही तलाक

पति से कोई समझौता नहीं चाहती पत्नी

पीड़िता ने राज्य महिला आयोग में आवेदन देते हुए कहा कि वह पति से किसी तरह का समझौता नहीं (Wife wants divorce from unfaithful husband) चाहती है, तब आयोग ने उसे जिला विधिक सहायता प्राधिकरण में शिकायत करने की सलाह दी है क्योंकि महिला किसी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं है. महिला ने बताया कि उसके पति दो साल पहले ही शासकीय सेवा से सेवामुक्त हुए और महिला के 3 बच्चे हैं, जिसमें से एक डॉक्टर है एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और बेटी रेलवे में है.

बच्चों के लिए सबकुछ सहती रही पीड़िता

महिला ने बताया कि 15 साल पहले ही उसे पता चल चुका था कि उसके पति की किसी महिला सहकर्मी के साथ अफेयर (illegal relation with office colleague) है. उस समय उन्होंने अपने पति से इस विषय पर बात की तो पति ने साफ कह दिया था कि वह अपना रिश्ता समाप्त नहीं करेगा. उसके बाद उसका पति अपनी प्रेमिका के साथ खुलेआम घूमने लगा. महिला को अपने बच्चों की चिंता थी, इसलिए वह चुपचाप इन सब बातों को सहन करती रही.

पति ने कभी शारीरिक प्रताड़ना नहीं दी

महिला ने बताया कि गत वर्ष नवंबर माह में बेटी की सगाई में वह महिला घर की मालकिन की तरह बर्ताव करती हुई नजर आई. ये बात महिला को बर्दाश्त नहीं हुई और वह अपनी बेटी की शादी के लिए रुकी रही. 17 जनवरी को बेटी की शादी होने के बाद उसने पति से अलग होने का फैसला कर लिया. महिला ने बताया कि उसके पति ने कभी शारीरिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया, इसलिए वह थाने नहीं जाना चाहती थी. इस मामले को संबंध विच्छेद करके खत्म करना चाहती है.

भोपाल। राज्य महिला आयोग में एक ऐसा मामला पहुंचा है, जिसमें महिला की उम्र 58 साल है और उसके पति शासकीय सेवा से रिटायर हो चुके हैं. 36 साल तक साथ निभाने के बाद दोनों अलग होने की जिद पर अड़े हैं. महिला पिछले 15 सालों से पति की बेवफाई और घरेलू हिंसा से परेशान है. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और शादी तक महिला सब सहती रही, लेकिन बच्चों के सेटल होते ही पत्नी ने पति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति का कार्यालय की एक महिला सहकर्मी के साथ अवैध संबंध है. बहुत समझाने के बाद भी वो उस महिला से रिश्ता खत्म नहीं किए, अब जबकि तीनों बच्चे सेटल हो गए तो उसने पति के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया.

कर्ज में डूबी शिवराज सरकार बना रही नया प्लेन खरीदने का प्लान! 4 कंपनियों ने भेजे प्रस्ताव, कांग्रेस ने उठाए सवाल

शादी के 36 साल बाद पत्नी ले रही तलाक

राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता शर्मा ने बताया कि उनके यहां एक आवेदन आया है, जिसमें शादी के 36 साल बाद एक महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसके साथ बेवफाई की है. तीन बच्चों में बेटी सबसे छोटी थी, जिसकी शादी का महिला इंतजार कर रही थी, उसे डर था कि बच्चों की शादी से पहले विवाद शुरू हुआ तो बच्चों का जीवन बर्बाद हो जाएगा. जनवरी में बेटी की शादी होने के बाद महिला ने तय कर लिया कि अब वह अपने हर सवाल का जवाब अपने पति से मांगेगी.

शादी के 36 साल बाद पत्नी ले रही तलाक

पति से कोई समझौता नहीं चाहती पत्नी

पीड़िता ने राज्य महिला आयोग में आवेदन देते हुए कहा कि वह पति से किसी तरह का समझौता नहीं (Wife wants divorce from unfaithful husband) चाहती है, तब आयोग ने उसे जिला विधिक सहायता प्राधिकरण में शिकायत करने की सलाह दी है क्योंकि महिला किसी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं है. महिला ने बताया कि उसके पति दो साल पहले ही शासकीय सेवा से सेवामुक्त हुए और महिला के 3 बच्चे हैं, जिसमें से एक डॉक्टर है एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और बेटी रेलवे में है.

बच्चों के लिए सबकुछ सहती रही पीड़िता

महिला ने बताया कि 15 साल पहले ही उसे पता चल चुका था कि उसके पति की किसी महिला सहकर्मी के साथ अफेयर (illegal relation with office colleague) है. उस समय उन्होंने अपने पति से इस विषय पर बात की तो पति ने साफ कह दिया था कि वह अपना रिश्ता समाप्त नहीं करेगा. उसके बाद उसका पति अपनी प्रेमिका के साथ खुलेआम घूमने लगा. महिला को अपने बच्चों की चिंता थी, इसलिए वह चुपचाप इन सब बातों को सहन करती रही.

पति ने कभी शारीरिक प्रताड़ना नहीं दी

महिला ने बताया कि गत वर्ष नवंबर माह में बेटी की सगाई में वह महिला घर की मालकिन की तरह बर्ताव करती हुई नजर आई. ये बात महिला को बर्दाश्त नहीं हुई और वह अपनी बेटी की शादी के लिए रुकी रही. 17 जनवरी को बेटी की शादी होने के बाद उसने पति से अलग होने का फैसला कर लिया. महिला ने बताया कि उसके पति ने कभी शारीरिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया, इसलिए वह थाने नहीं जाना चाहती थी. इस मामले को संबंध विच्छेद करके खत्म करना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.