भोपाल। राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने पहले अपने पति की हत्या कर उसे घर में दफना दिया फिर 5 साल बाद अपने देवर की हत्या कर दी, देवर की हत्या के मामले में छानबीन के चलते ही दोनों हत्याओं का खुलासा हुआ
लगभग 5 साल पहले की थी पति की हत्या
अपने पति की देवर के साथ मिलकर हत्या और घर में ही दफनाना फिर उसी देवर की 5 साल बाद हत्या और दोनों ही हत्या बेहरमी से करना, रोंगटे खड़े कर देने वाली ये वारदात राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र में सामने आई है. उर्मिला मीणा नाम की महिला ने अपने देवर के साथ अवैध संबंधों के चलते 5 साल पहले अपने पति की हत्या कर दी और इस हत्या के बाद अपने पति की लाश को घर में ही दफना दिया, इस वारदात के बाद से ही उर्मिला का अपने देवर मोहन के साथ लगातार विवाद चल रहा था और इसके चलते 5 साल बाद अब उर्मिला ने अपने बेटे और बेटी के साथ मिलकर देवर मोहन की भी हत्या कर दी और लाश एक नहर के पास फेंक दी, पुलिस ने जब मोहन की हत्या के मामले में उर्मिला से पूछताछ की तो उसने अपने पति की हत्या भी कबूल कर ली, जिसके बाद पुलिस ने लाश के कंकाल को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, बता दें कि इस वारदात को अंजाम देने वाली उर्मिला एक आंख से अंधी भी है.
आपसी विवाद के चलते छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या
पति के बाद देवर को भी उतारा मौत के घाट
उर्मिला ने अपने पति रंजीत की हत्या देवर मोहन के साथ मिलकर अपने बच्चों के सामने ही की थी और बच्चों को भी धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उन्हें भी मार देंगे, इस घटना के बाद रंजीत के परिवार को उर्मिला ये बोलती रही कि रंजीत मंडीदीप में रह रहा है और उसकी उससे बात होती रहती है, वहीं रंजीत की हत्या के बाद मोहन से भी उर्मिला का लगातार विवाद होने लगा और एक दिन मोहन का विवाद उर्मिला से इतना बढ़ गया कि उर्मिला ने डंडे और लोहे की रोड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी, इस वारदात में उर्मिला की बेटी और बेटे भी शामिल थे.बता दें कि लाश को ठिकाने लगाने में उर्मिला के किराएदार राजेश बसुरिया ने भी उसका साथ दिया.
देवर को मृत समझकर फेंका जिंदा, जानवरों ने नोंचा
मोहन की हत्या के बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए कलियासोत ले जाया गया, जहां नहर के पास मोहन गिर गया, उस समय तक मोहन की सांस चल रही थी और उसके जिंदा रहते ही सुअर और कुत्ते उसे नोंचकर खाते रहे, मोहन की लाश मिलने के बाद पुलिस ने उसकी हत्या की आशंका के चलते उर्मिला को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उर्मिला ने पूरी वारदात कबूल कर ली, उर्मिला ने बताया कि अपने पति की हथौड़ी से मारकर हत्या की और देवर की डंडे से पीटकर उसकी हड्डियां तोड़ दी, साथ ही सिर पर रॉड से मारकर उसकी हत्या की.