भोपाल। राज्य में मानसून ने समय से पहले दस्तक तो दे दी है, लेकिन यह सक्रिय नहीं हो पा रहा है, जबकि कुछ क्षेत्रों में यह आगे भी नहीं बढ़ा है. इससे हल्की-फुल्की बारिश हो रही हैं. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मानसून ने अपना रास्ता बदल लिया है. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया था, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बना हुआ सिस्टम इतनी तीव्रता से सक्रिय नहीं हो पाया है.
मानसून मध्य प्रदेश के कुछ भागों से होता हुआ हरियाणा की तरफ मुड़ गया है, लेकिन इंदौर और निवाड़ी क्षेत्र को अछूता छोड़ते हुए मुड़ा है. हर साल आने वाले ट्रफ में मामूली सा परिवर्तन आया है. इसका कारण मौसम वैज्ञानिक पिछले महीने आए तूफान को बता रहे हैं. हालांकि, कुछ जिलों में औसत से अधिक बारिश देखने को मिली हैं, लेकिन पिछले तीन से चार दिनों में सामान्य तौर पर ही बारिश हो रही है.
Weather Update: झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, लोगों को गर्मी से मिली राहत
इन जिलों में दर्ज हुई बारिश
टीकमगढ़ में 52 मिलीमीटर, उमरिया में 40 मिलीमीटर, नरसिंहपुर में 7 मिलीमीटर, मंडला में 36 मिलीमीटर, खंडवा में 28 मिलीमीटर, जबलपुर में 10 मिलीमीटर, ग्वालियर में 2 मिलीमीटर, खजुराहो में 9 मिलीमीटर, बैतूल में 4 मिलीमीटर, सागर में 13 मिलीमीटर, नौगांव में 14 मिलीमीटर, दमोह में 13 मिलीमीटर सहित भोपाल में एक मिमी बारिश दर्ज की गई हैं.