ETV Bharat / state

राजस्थान में एमपी से सप्लाई हो रहे हथियार, Operation AAG से जयपुर पुलिस ने किया खुलासा

Action Against Gun अभियान जयपुर पुलिस (Action Against Gun By Jaipur Police) पिछले 1 साल से चल रही है. पुलिस के मुताबिक तस्कर मध्य प्रदेश और यूपी से हथियार अवैध तरीके से मंगा रहे हैं. ये भी बेहद चिन्ता का विषय है कि हथियार राजधानी से पूरे प्रदेश में सप्लाई हो रहे हैं.

illegal weapons
अवैध हथियार
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 11:30 AM IST

जयपुर/भोपाल। हथियार तस्करों पर नकेल कसने के लिए जयपुर पुलिस पिछले 1 वर्ष से भी अधिक समय से ऑपरेशन आग 'एक्शन अगेंस्ट गन' (Action Against Gun By Jaipur Police) चला रही है लेकिन इसके बावजूद भी हथियार तस्करों (Illicit Firearms Smuggling In Rajasthan) के हौसले लगातार बुलंद है.

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से बड़ी तादाद में हथियार सप्लाई कर राजधानी जयपुर में लाए जा रहे हैं, जहां से पूरे प्रदेश में हथियारों को सप्लाई किया जा रहा है. अच्छी किस्म की पिस्टल- रिवाल्वर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से तस्करी कर राजस्थान में लाई जा रही है. इसके साथ ही दौसा, करौली, सवाई माधोपुर और भरतपुर जिले से बड़ी तादाद में देसी कट्टे भी राजधानी जयपुर में पहुंच रहे हैं.

UP MP से तस्करी के सुबूत: अब तक 'ऑपरेशन आग' (Operation AAG By Jaipur Police) के तहत जितने भी हथियार तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं उन सभी तस्करों के तार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से जुड़े हुए पाए गए हैं. हथियार तस्करी के काले खेल में हर उम्र के लोग शामिल हैं और लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद भी हथियार तस्करी के प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

पढ़ें- Online Weapon Selling Odisha Connection : मेवात में चल रहा है खुलेआम हथियार बेचने का खेल, पुलिस बोली- उड़ीसा से जुड़े हैं तार

गैंगवार के लिए मंगवाए हथियार: एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने तस्दीक की कि राजधानी जयपुर में अनेक बार बड़ी तादाद में हथियारों के साथ तस्करों को दबोचा गया है. पता चला इस Weapon Smuggling में गैंगवार का एंगल (Weapons Supplied For Gang war In Jaipur) भी शामिल है. हाल ही में राजधानी जयपुर में दो प्रतिद्वंदी गैंग के बदमाशों को गैंगवार से पहले भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया था.

पुलिस को यह इनपुट मिला था की सोहेल गैंग और किलर गैंग के शातिर बदमाश हथियारों के साथ राजधानी जयपुर में एक दूसरे से बदला लेने की फिराक में घूम रहे हैं. जिस पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गैंग के सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7 हथियार और बड़ी तादाद में कारतूस बरामद किए. इसी प्रकार से माणक चौक थाना इलाके में हथियारों की सप्लाई करने आए एक तस्कर को 8 अलग-अलग किस्म के हथियार और 200 कारतूसों के साथ दबोचा गया.

ये भी पढ़ें- Special: मध्यप्रदेश से मारवाड़ में आ रहे अवैध हथियार, शहर की फिजा में घोल रहे 'अशांति' का जहर

पढ़ें-जोधपुर : हिस्ट्रीशीटर ने दबिश देने गए ट्रेनी IPS पर बरसाई गोलियां, सेल्फ डिफेंस में फायर कर दबोचा

UP का तस्कर: पुलिस की गिरफ्त में आया तस्कर उत्तर प्रदेश (Weapon Smuggler Caught By Jaipur Police) का रहने वाला था. पता चला यूपी से ही हथियारों की तस्करी कर राजधानी जयपुर में सप्लाई देने पहुंचा था. ऑपरेशन आग के तहत जयपुर पुलिस ने अब तक आर्म्स एक्ट के तहत 261 प्रकरण दर्ज किए हैं. जिसमें कार्रवाई करते हुए 383 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें 7 बाल अपचारी भी शामिल हैं.

अब तक मिला ये!: तस्करों से अलग-अलग किस्म के कुल 321 हथियार और 1247 कारतूस बरामद किए गए हैं. कार्रवाई करते हुए तस्करों से 190 देसी कट्टे, 115 पिस्टल, 10 रिवाल्वर, 6 टोपीदार और 12 बोर राइफल आदि हथियार बरामद किए गए हैं.

जयपुर/भोपाल। हथियार तस्करों पर नकेल कसने के लिए जयपुर पुलिस पिछले 1 वर्ष से भी अधिक समय से ऑपरेशन आग 'एक्शन अगेंस्ट गन' (Action Against Gun By Jaipur Police) चला रही है लेकिन इसके बावजूद भी हथियार तस्करों (Illicit Firearms Smuggling In Rajasthan) के हौसले लगातार बुलंद है.

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से बड़ी तादाद में हथियार सप्लाई कर राजधानी जयपुर में लाए जा रहे हैं, जहां से पूरे प्रदेश में हथियारों को सप्लाई किया जा रहा है. अच्छी किस्म की पिस्टल- रिवाल्वर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से तस्करी कर राजस्थान में लाई जा रही है. इसके साथ ही दौसा, करौली, सवाई माधोपुर और भरतपुर जिले से बड़ी तादाद में देसी कट्टे भी राजधानी जयपुर में पहुंच रहे हैं.

UP MP से तस्करी के सुबूत: अब तक 'ऑपरेशन आग' (Operation AAG By Jaipur Police) के तहत जितने भी हथियार तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं उन सभी तस्करों के तार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से जुड़े हुए पाए गए हैं. हथियार तस्करी के काले खेल में हर उम्र के लोग शामिल हैं और लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद भी हथियार तस्करी के प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

पढ़ें- Online Weapon Selling Odisha Connection : मेवात में चल रहा है खुलेआम हथियार बेचने का खेल, पुलिस बोली- उड़ीसा से जुड़े हैं तार

गैंगवार के लिए मंगवाए हथियार: एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने तस्दीक की कि राजधानी जयपुर में अनेक बार बड़ी तादाद में हथियारों के साथ तस्करों को दबोचा गया है. पता चला इस Weapon Smuggling में गैंगवार का एंगल (Weapons Supplied For Gang war In Jaipur) भी शामिल है. हाल ही में राजधानी जयपुर में दो प्रतिद्वंदी गैंग के बदमाशों को गैंगवार से पहले भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया था.

पुलिस को यह इनपुट मिला था की सोहेल गैंग और किलर गैंग के शातिर बदमाश हथियारों के साथ राजधानी जयपुर में एक दूसरे से बदला लेने की फिराक में घूम रहे हैं. जिस पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गैंग के सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7 हथियार और बड़ी तादाद में कारतूस बरामद किए. इसी प्रकार से माणक चौक थाना इलाके में हथियारों की सप्लाई करने आए एक तस्कर को 8 अलग-अलग किस्म के हथियार और 200 कारतूसों के साथ दबोचा गया.

ये भी पढ़ें- Special: मध्यप्रदेश से मारवाड़ में आ रहे अवैध हथियार, शहर की फिजा में घोल रहे 'अशांति' का जहर

पढ़ें-जोधपुर : हिस्ट्रीशीटर ने दबिश देने गए ट्रेनी IPS पर बरसाई गोलियां, सेल्फ डिफेंस में फायर कर दबोचा

UP का तस्कर: पुलिस की गिरफ्त में आया तस्कर उत्तर प्रदेश (Weapon Smuggler Caught By Jaipur Police) का रहने वाला था. पता चला यूपी से ही हथियारों की तस्करी कर राजधानी जयपुर में सप्लाई देने पहुंचा था. ऑपरेशन आग के तहत जयपुर पुलिस ने अब तक आर्म्स एक्ट के तहत 261 प्रकरण दर्ज किए हैं. जिसमें कार्रवाई करते हुए 383 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें 7 बाल अपचारी भी शामिल हैं.

अब तक मिला ये!: तस्करों से अलग-अलग किस्म के कुल 321 हथियार और 1247 कारतूस बरामद किए गए हैं. कार्रवाई करते हुए तस्करों से 190 देसी कट्टे, 115 पिस्टल, 10 रिवाल्वर, 6 टोपीदार और 12 बोर राइफल आदि हथियार बरामद किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.