ETV Bharat / state

बारिश ने पुलिस की बढ़ाई मुसीबत, पानी-पानी हुआ भोपाल का मिसरोद थाना

भोपाल का पुलिस विभाग अब अपने नए बसेरे का इंतजा कर रह है.

author img

By

Published : Sep 11, 2019, 4:22 AM IST

पानी ने पुलिस की बढ़ाई मुसीबत

भोपाल | पुलिस विभाग के पास वैसे तो करोड़ों का बजट होता है, लेकिन वो अपने थानों को सही सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहा हैं. यही वजह है कि राजधानी का मिसरोद थाना अभी भी अपने नए बसेरे का इंतजार कर रहा है.

बारिश ने पुलिस की बढ़ाई मुसीबत


पुराना हो चुका ये थाना इतना जर्जर हो चुका है कि तेज बारिश में दीवारों और छतों से पानी टपक रहा है. बारिश के चलते पूरे थाने में पानी ही पानी नजर आ रहा है. जिन पुलिसकर्मियों को लोगों की शिकायत दर्ज करनी चाहिए वो थाने में भरे हुए पानी को निकालने में व्यस्त हैं.


मिसरोद थाना कई साल पुराना हो चुका है. ये थाना अब पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है. परिसर से लेकर थाने के अंदर तक पानी ही पानी नजर आ रहा है. वहीं कुछ पुलिसकर्मी इसी पानी के बीच कुर्सी पर बैठकर जरूरी कामकाज निपटा रहे हैं.

भोपाल | पुलिस विभाग के पास वैसे तो करोड़ों का बजट होता है, लेकिन वो अपने थानों को सही सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहा हैं. यही वजह है कि राजधानी का मिसरोद थाना अभी भी अपने नए बसेरे का इंतजार कर रहा है.

बारिश ने पुलिस की बढ़ाई मुसीबत


पुराना हो चुका ये थाना इतना जर्जर हो चुका है कि तेज बारिश में दीवारों और छतों से पानी टपक रहा है. बारिश के चलते पूरे थाने में पानी ही पानी नजर आ रहा है. जिन पुलिसकर्मियों को लोगों की शिकायत दर्ज करनी चाहिए वो थाने में भरे हुए पानी को निकालने में व्यस्त हैं.


मिसरोद थाना कई साल पुराना हो चुका है. ये थाना अब पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है. परिसर से लेकर थाने के अंदर तक पानी ही पानी नजर आ रहा है. वहीं कुछ पुलिसकर्मी इसी पानी के बीच कुर्सी पर बैठकर जरूरी कामकाज निपटा रहे हैं.

Intro: पानी ने पुलिस की बढ़ाई मुसीबत थाने के अंदर घुसा पानी थाने को किया तरबतर


भोपाल | प्रदेश पुलिस विभाग के पास वैसे तो करोड़ों का बजट होता है लेकिन वह अपने थानों को भी सही सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रही है यही वजह है कि राजधानी मैं एक था ना अभी भी अपने नए बसेरे का इंतजार कर रहा है पुराना हो चुका यह था ना अब इतना जर्जर हो चुका है कि तेज बारिश में दीवारों और छतों से भी पानी टपक रहा है यहां तक की तेज बारिश के चलते पूरे थाने में पानी ही पानी नजर आ रहा है जिन पुलिसकर्मियों को लोगों की शिकायत दर्ज करनी चाहिए वे थाने में भरे हुए पानी को निकालने में व्यस्त हैं .Body: राजधानी का मिसरोद थाना अपने जीर्णोद्धार की राह देख रहा है कई वर्षों पुराना हो चुका यह थाना अब पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है देर शाम हुई तेज बारिश ने इस थाने को पानी से तरबतर करके रख दिया थाना परिसर से लेकर थाने के अंदर तक केवल पानी ही पानी नजर आ रहा था पुलिसकर्मी सारा कामकाज छोड़कर पानी निकालने में लगे रहे वहीं कुछ पुलिसकर्मी इसी पानी के बीच कुर्सी पर बैठकर जरूरी कामकाज निपटा ते नजर आए .Conclusion: मिसरोद थाने की यह हालत किसी भी अधिकारी से छिपी नहीं है क्योंकि जब भी तेज बारिश होती है तब यहां पर पानी ही पानी भर जाता है जिसे निकालने के लिए पुलिसकर्मियों को ही मशक्कत करनी पड़ती है लेकिन इसके बावजूद भी अब तक इस थाने को नई बिल्डिंग में शिफ्ट नहीं किया गया है और उसका मुख्य कारण यही है कि मिसरोद थाने को आने जगह शिफ्ट करने के लिए अब तक जगह का चयन नहीं हो पाया है देर शाम राजधानी में हुई तेज बारिश ने मिसरोद थाने को भी अपनी आगोश में ले लिया जिन लोगों को पुलिस थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज करानी थी वह भी बाहर से ही आने किया हालत देखकर अपने घर के लिए लौट गये . वैसे राजधानी के ज्यादातर थाने नवनिर्मित सुसज्जित बिल्डिंग में शिफ्ट किए जा चुके हैं लेकिन यह था ना अभी भी अपनी शिफ्टिंग का इंतजार कर रहा है .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.