भोपाल। राजधानी में पशु क्रूरता का एक और मामला सामने आया है जिसमे व्यक्ति ने स्ट्रीट डॉग को तब तक डंडे से मारा जब तक वह मर नहीं गया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि कुत्ते की बेरहमी से हत्या करने वाला पहले बिल्डिंग में गार्ड की नौकरी किया करता था परंतु उसकी नशे की आदत से परेशान होकर बिल्डिंग वालों ने उसको गार्ड की नौकरी से हटा दिया और उसके बाद से वह वहीं झुग्गी बनाकर बनाकर रहने लगा था. पुलिस ने लोगों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
FIR दर्ज: राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना प्रभारी शाहबाज खान ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लक्ष्मी नगर गली गल्ला मंडी में बनी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के नीचे पार्किंग का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति डंडे से लगातार वहां पल रहे एक स्ट्रीट डॉग पर हमला करता हुआ दिख रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि वहीद के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश करना शुरू कर दी है.
कॉलोनी का था गार्ड: मामले में शिकायतकर्ता अयान अली ने बताया कि वही लक्ष्मी परिसर में बने नए मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में वाहिद नाम का युवक जो पहले इसी मल्टीस्टोरी में गार्ड की नौकरी करता था और गार्ड की नौकरी करने के साथ-साथ वह नशा करने का आदी हो गया. जिसके बाद मल्टीस्टोरी की बनी सोसाइटी ने उसे काम से निकाल दिया लेकिन वहां काम करते करते हो उसने पास में ही एक झुग्गी बनाकर बना ली थी और उस उसी में वह रहने लगा था उसने कल मल्टीस्टोरी में घुसकर वहां पल रहे एक स्ट्रीट डॉग को डंडों से तब तक मारा जब तक कि वह मर नहीं गया और उसके बाद वह वहां से फरार हो गया.