भोपाल। राजधानी में भोपाल में नाव हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है. जिस नाव में गणपति की मूर्ति विसर्जन के लिए ले जायी जा रही थी, उसमें मूर्ति के पीछे कुछ बच्चे भी बैठे हुए थे. बताया जा रहा है कि बच्चों को वहां से हटने के लिए कहा गया था, जैसे ही बच्चे खड़े हुए मूर्ति में धक्का लगा और वह गिर गई.
मूर्ति के गिरने से नाव में पानी भर गया और नाव का बैलेंस बिगड़ने के चलते डूबने लगी. नाव पलटता देख उस पर सवार लोग दूसरी नाव में कूद गए. दूसरी नाव का संतुलन बिगड़ने वह भी डूब गयी और 11 लोगों की डूबने से मौत हो गई.
नाव हादसे की यह घटना जिस जगह पर हुई वहां मध्य प्रदेश होमगार्ड और राज्य आपदा बचाव यह घटना जिस जगह पर हुई वहां मध्य प्रदेश होमगार्ड और एसडीआरएफ का मुख्यालय भी है. सुरक्षा के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की डीम मौके पर मौजूद थी. इसके बावजूद लापरवाही हुई है. मध्य प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए जांच की बात कही है.