भोपाल। अनियमितताओं और विवादों के चलते नगर निगम हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. नगर निगम में काम करने वाले कर्मचारी ही विभाग को चूना लगाने में लिप्त पाए गए हैं. डीजल चोरी के मामले में वायरल हुए एक वीडियो में खुद नगर निगम के कर्मचारी ऐसा करते दिख रहे हैं. 3 साल पहले भी नगर निगम की गाड़ियों से डीजल चुराने का मामला सामने आया था, इसके बावजूद डीजल की चोरी बदस्तूर जारी है.
तीन साल पहले भी मामला आया था सामने
बताया जा रहा है कि यह कर्मचारी नगर निगम की गाड़ी को लेकर इसी तरह प्रतिदिन सब्जी मंडी में लेकर आते हैं. वाहनों की आड़ में नगर निगम के वाहन को खड़ा किया जाता है और फिर बड़े से डिब्बे में डीजल को निकाल लिया जाता है. तीन साल पहले नगर निगम के कमिश्नर रहीं छवि भरद्वाज ने भी माता मंदिर स्थित नगर निगम के कार्यालय पर छापामार कार्रवाई करते हुए पेट्रोल और डीजल की चोरी का खुलासा किया था.
पहले मामले की जांच भी ठंडे बस्ते में डाल दी गई थी
इस मामले में कई कर्मचारी जांच के घेरे में भी आ गए थे. कुछ लोगों को रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़ा गया था. इस मामले में कई अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई थी. हालांकि उस समय की कमिश्नर रहीं छवि भारद्वाज ने इस मामले की जांच शुरू करवा दी थी, लेकिन कुछ समय बाद ही उनका तबादला कर दिया गया और यह जांच ठंडे बस्ते में डाल दी गई.
अधिकारी नहीं दे रहे जवाब
बताया जाता है कि नगर निगम भोपाल को करोड़ों रुपए का नुकसान डीजल चोरी के माध्यम से उठाना पड़ता है. नगर निगम के कर्मचारी ही पेट्रोल और डीजल की चोरी करके नगर निगम को घाटा पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इस पूरे मामले में निगम का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है. वीडियो वायरल होने पर जब नगर निगम के अधिकारियों से इस मामले में बात करनी चाही, तो सभी बचते नजर आए.