ETV Bharat / state

LIVE UPDATE: धर्म स्वातंत्र्य विधेयक विधानसभा में पारित

Assembly
विधानसभा
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 11:27 AM IST

Updated : Mar 8, 2021, 4:34 PM IST

14:35 March 08

विधानसभा का बजट सत्र LIVE

  • धर्म स्वातंत्र्य विधेयक विधानसभा में पारित
  • विधानसभा में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2021 को आज चर्चा के लिए रखा गया
  • जिस पर सदन में विस्तार से चर्चा हुई, सभी पक्षों ने विधेयक पर अपनी-अपनी राय रखी.
  • चर्चा खत्म होने के बाद विधेयक को पारित कर दिया गया.  
  • गौरतलब है कि धर्म स्वातंत्र्य विधेयक को शिवराज कैबिनेट ने पहले ही अधिनियम के जरिए लागू कर दिया था.

13:44 March 08

सीताशरण शर्मा का धर्म स्वतंत्र्य विधेयक पर बयान

  • बीजेपी विधायक सीताशरण शर्मा का धर्म स्वतंत्र्य विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा कि ये संविधान के अनुरुप है.
  • कमजौरो और असहायो की पीडा हरने के लिए ये सरकार कानून लेकर आए हैं.
  • ये विधेयक संविधान और कानून के अनुरुप है.
  • सदन में उन्होने कहा कि देश में संस्कृति की रक्षा करने का काम बीजेपी करती हैं.

13:41 March 08

लव जिहाद कानून पर चर्चा शुरू डॉक्टर गोविंद सिंह से शुरू हुई चर्चा

  • लव जिहाद कानून पर चर्चा शुरू डॉक्टर गोविंद सिंह से शुरू हुई चर्चा.
  • सरकार के पास कोई काम नही इसलिए कोई भी विधेयक ला रहे है.
  • इस कानून का कोई मतलब नही है.
  • कोई भी धोखा देकर शादी करता है तो इसको लेकर संविधान में पूर्व से व्यवस्था की गई है
  • अमित शाह के दरबार में वाहवाही लूटना चाहते हैं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा.
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की नकल कर मध्य प्रदेश में बना दिया कानून

13:41 March 08

  • लव जिहाद कानून विधानसभा में पेश.
  • संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने धर्म स्वतंत्र विधेयक 2021 विधानसभा में किया पेश

13:15 March 08

सदन में भोजन अवकाश नहीं होगा

  • सदन में भोजन अवकाश नहीं होगा
  • विधानसभा अध्यक्ष ने की घोषणा
  • सभी सदस्यों के लिए सदन में होगी भोजन की व्यवस्था

13:09 March 08

बीजेपी विधायक शैलेन्द्र जैन का ध्यान आकर्षण

बीजेपी विधायक शैलेन्द्र जैन ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मरीजों को सुपर स्पेशलिटी सुविधा नहीं होने पर ध्यान आकर्षण

13:08 March 08

सिंचाई योजना से लाभ नहीं मिलने पर लगाया ध्यान आकर्षण

देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने नर्मदा घाटी कालीसिंध, परियोजना के तहत माइक्रो लिफ्ट सिंचाई योजना से लाभ नहीं मिलने पर लगाया ध्यान आकर्षण

13:08 March 08

विधायकों के सम्मान और उनके संरक्षण को लेकर बोले कमलनाथ

  • विधायकों के सम्मान और उनके संरक्षण को लेकर बोले कमलनाथ
  • संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा का जबाब
  • सदन में अध्यक्ष की व्यवस्था का किया जाएगा पालन
  • सदन में कोई भी किसी गेट से अंदर आ सकता है
  • सबका सम्मान रखा जाएगा

12:21 March 08

जीतू पटवारी ने सदन में उठाया विधायकों की एंट्री का मामला

  • विधायक जीतू पटवारी ने सदन में उठाया विधायकों की एंट्री का मामला
  • जीतू पटवारी ने कहा कि वरिष्ठ विधयाक हैं, उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. अंगेजो की तरह किया जा रहा है व्यवहार

12:20 March 08

  • संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पॉइंट ऑफ आर्डर
  • दतिया में अतिक्रमण की कार्यवाही पर स्थगन स्वीकार किया जाए और सदन में हो चर्चा.

12:19 March 08

सदन में पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ

  • सदन में पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ

12:18 March 08

  • सदन में हंगामा
  • पक्ष विपक्ष की बीच तीखी नोक झोंक
  • सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू

11:27 March 08

कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी एक दिन के लिए बनाईं गई सभापति

  • आज एक दिन के लिए विधानसभा की सभापति बनाई गईं कांग्रेस विधायक
  • कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी बनाईं गई सभापति
  • महिला दिवस के मौके पर झूमा सोलंकी को मिला सभापति बनने का मौका

11:10 March 08

विधानसभा की कार्यवाही जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में महिला दिवस के मौके पर धर्म स्वातंत्र्य विधेयक पर चर्चा होगी.विधेयक पर चर्चा के लिए डेढ़ घंटे का समय निर्धारित किया गया है. मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेताओं को चुनौती दी है कि यदि वे सही मायने में महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं और उनका सम्मान करते हैं, तो विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ आ रहे इस विधेयक का समर्थन करें. 

14:35 March 08

विधानसभा का बजट सत्र LIVE

  • धर्म स्वातंत्र्य विधेयक विधानसभा में पारित
  • विधानसभा में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2021 को आज चर्चा के लिए रखा गया
  • जिस पर सदन में विस्तार से चर्चा हुई, सभी पक्षों ने विधेयक पर अपनी-अपनी राय रखी.
  • चर्चा खत्म होने के बाद विधेयक को पारित कर दिया गया.  
  • गौरतलब है कि धर्म स्वातंत्र्य विधेयक को शिवराज कैबिनेट ने पहले ही अधिनियम के जरिए लागू कर दिया था.

13:44 March 08

सीताशरण शर्मा का धर्म स्वतंत्र्य विधेयक पर बयान

  • बीजेपी विधायक सीताशरण शर्मा का धर्म स्वतंत्र्य विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा कि ये संविधान के अनुरुप है.
  • कमजौरो और असहायो की पीडा हरने के लिए ये सरकार कानून लेकर आए हैं.
  • ये विधेयक संविधान और कानून के अनुरुप है.
  • सदन में उन्होने कहा कि देश में संस्कृति की रक्षा करने का काम बीजेपी करती हैं.

13:41 March 08

लव जिहाद कानून पर चर्चा शुरू डॉक्टर गोविंद सिंह से शुरू हुई चर्चा

  • लव जिहाद कानून पर चर्चा शुरू डॉक्टर गोविंद सिंह से शुरू हुई चर्चा.
  • सरकार के पास कोई काम नही इसलिए कोई भी विधेयक ला रहे है.
  • इस कानून का कोई मतलब नही है.
  • कोई भी धोखा देकर शादी करता है तो इसको लेकर संविधान में पूर्व से व्यवस्था की गई है
  • अमित शाह के दरबार में वाहवाही लूटना चाहते हैं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा.
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की नकल कर मध्य प्रदेश में बना दिया कानून

13:41 March 08

  • लव जिहाद कानून विधानसभा में पेश.
  • संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने धर्म स्वतंत्र विधेयक 2021 विधानसभा में किया पेश

13:15 March 08

सदन में भोजन अवकाश नहीं होगा

  • सदन में भोजन अवकाश नहीं होगा
  • विधानसभा अध्यक्ष ने की घोषणा
  • सभी सदस्यों के लिए सदन में होगी भोजन की व्यवस्था

13:09 March 08

बीजेपी विधायक शैलेन्द्र जैन का ध्यान आकर्षण

बीजेपी विधायक शैलेन्द्र जैन ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मरीजों को सुपर स्पेशलिटी सुविधा नहीं होने पर ध्यान आकर्षण

13:08 March 08

सिंचाई योजना से लाभ नहीं मिलने पर लगाया ध्यान आकर्षण

देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने नर्मदा घाटी कालीसिंध, परियोजना के तहत माइक्रो लिफ्ट सिंचाई योजना से लाभ नहीं मिलने पर लगाया ध्यान आकर्षण

13:08 March 08

विधायकों के सम्मान और उनके संरक्षण को लेकर बोले कमलनाथ

  • विधायकों के सम्मान और उनके संरक्षण को लेकर बोले कमलनाथ
  • संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा का जबाब
  • सदन में अध्यक्ष की व्यवस्था का किया जाएगा पालन
  • सदन में कोई भी किसी गेट से अंदर आ सकता है
  • सबका सम्मान रखा जाएगा

12:21 March 08

जीतू पटवारी ने सदन में उठाया विधायकों की एंट्री का मामला

  • विधायक जीतू पटवारी ने सदन में उठाया विधायकों की एंट्री का मामला
  • जीतू पटवारी ने कहा कि वरिष्ठ विधयाक हैं, उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. अंगेजो की तरह किया जा रहा है व्यवहार

12:20 March 08

  • संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पॉइंट ऑफ आर्डर
  • दतिया में अतिक्रमण की कार्यवाही पर स्थगन स्वीकार किया जाए और सदन में हो चर्चा.

12:19 March 08

सदन में पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ

  • सदन में पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ

12:18 March 08

  • सदन में हंगामा
  • पक्ष विपक्ष की बीच तीखी नोक झोंक
  • सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू

11:27 March 08

कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी एक दिन के लिए बनाईं गई सभापति

  • आज एक दिन के लिए विधानसभा की सभापति बनाई गईं कांग्रेस विधायक
  • कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी बनाईं गई सभापति
  • महिला दिवस के मौके पर झूमा सोलंकी को मिला सभापति बनने का मौका

11:10 March 08

विधानसभा की कार्यवाही जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में महिला दिवस के मौके पर धर्म स्वातंत्र्य विधेयक पर चर्चा होगी.विधेयक पर चर्चा के लिए डेढ़ घंटे का समय निर्धारित किया गया है. मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेताओं को चुनौती दी है कि यदि वे सही मायने में महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं और उनका सम्मान करते हैं, तो विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ आ रहे इस विधेयक का समर्थन करें. 

Last Updated : Mar 8, 2021, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.