भोपाल। कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर समीक्षा बैठक की, इस बैठक में मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक 1 घंटे से ज्यादा लंबी चली इस समीक्षा बैठक में मध्यप्रदेश में कोविड 19 की रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रयास के विषय में विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमण व्यक्तियों के इलाज में आने वाले अच्छे परिणामों के विषय में जानकारी दी है.
केंद्रीय मंत्री के साथ समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम ने प्रदेश में प्लाज्मा थेरेपी से शुरू किए इलाज के बारे में जानकारी दी, इसके साथ ही उज्जैन में मृत्यु दर कम करने के लिए भोपाल एम्स के निर्देशन में एक जांच दल उज्जैन भेजने के लिए अनुरोध किया. केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने इस संबंध में तुरंत ही एम्स के निदेशक को उज्जैन की स्थिति की जांच कर रिपोर्ट देने और मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग का हर संभव सहयोग करने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं.
कोरोना संक्रमण से प्रभावित 9 जिले के जिलाधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित रहे, बता दें कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री की दूसरी समीक्षा बैठक हैं, जिसमें पहली बार 9 जिलों के कलेक्टरों को भी शामिल किया गया है जहां पर संक्रमितों की संख्या ज्यादा है.