ETV Bharat / state

भोपाल में पकड़ा गया शातिर चोर, OLX से कैमरे किराए पर लेकर बेचता था - bhopal news

आरोपी ओएलएक्स (OLX) पर कैमरे किराए पर लेने के लिए विज्ञापन डालता था और फिर जो कोई व्यक्ति उससे संपर्क करता था वह उससे कैमरा ले लेता था. बाद में अपने एक साथी मनोहर के साथ मिलकर आरोपी कैमरों को बेच देता था.

OLX
OLX से कैमरा चुराना
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 9:34 PM IST

भोपाल। राजधानी में पुलिस ने एक धोखाधड़ी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी लोगों से किराए पर कैमरे लेता था और उन्हें बेच देता था. आरोपी अब तक 10 लोगों को अपना शिकार बना चुका है.

  • ऐसे होती थी धोखाधड़ी

भोपाल के लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले इस आरोपी का नाम कासिफ है. आरोपी ओएलएक्स (OLX) पर कैमरे किराए पर लेने के लिए विज्ञापन डालता था और फिर जो कोई व्यक्ति उससे संपर्क करता था वह उससे कैमरा ले लेता था. बाद में अपने एक साथी मनोहर के साथ मिलकर आरोपी कैमरों को बेच देता था. इसी तरह आरोपी ने लोगों से धोखाधड़ी कर 20 कैमरे बेचे हैं जिसमें से 13 पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. इन कैमरों की कीमत 7 लाख 50 हजार के करीब है.

घर पर रहकर 103 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने जीती corona से जंग, 10 दिन रही परिवार से अलग

  • 10 लोगों को बनाया अपना शिकार

आरोपी काशिफ ने राजधानी भोपाल में 10 से अधिक कैमरा किराए में देने वाले लोगों को ठगा है. राजधानी भोपाल के कमला नगर क्षेत्र में 6 और अन्य जहांगीराबाद, मंगलवारा क्षेत्र में लोगों को आरोपी ने ठगा है. वहीं, मंगलवारा इलाके में इस पूरे मामले पर एफआईआर दर्ज की गई. यह शिकायत इमरान नाम के शख्स की शिकायत पर दर्ज हुई है.

भोपाल। राजधानी में पुलिस ने एक धोखाधड़ी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी लोगों से किराए पर कैमरे लेता था और उन्हें बेच देता था. आरोपी अब तक 10 लोगों को अपना शिकार बना चुका है.

  • ऐसे होती थी धोखाधड़ी

भोपाल के लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले इस आरोपी का नाम कासिफ है. आरोपी ओएलएक्स (OLX) पर कैमरे किराए पर लेने के लिए विज्ञापन डालता था और फिर जो कोई व्यक्ति उससे संपर्क करता था वह उससे कैमरा ले लेता था. बाद में अपने एक साथी मनोहर के साथ मिलकर आरोपी कैमरों को बेच देता था. इसी तरह आरोपी ने लोगों से धोखाधड़ी कर 20 कैमरे बेचे हैं जिसमें से 13 पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. इन कैमरों की कीमत 7 लाख 50 हजार के करीब है.

घर पर रहकर 103 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने जीती corona से जंग, 10 दिन रही परिवार से अलग

  • 10 लोगों को बनाया अपना शिकार

आरोपी काशिफ ने राजधानी भोपाल में 10 से अधिक कैमरा किराए में देने वाले लोगों को ठगा है. राजधानी भोपाल के कमला नगर क्षेत्र में 6 और अन्य जहांगीराबाद, मंगलवारा क्षेत्र में लोगों को आरोपी ने ठगा है. वहीं, मंगलवारा इलाके में इस पूरे मामले पर एफआईआर दर्ज की गई. यह शिकायत इमरान नाम के शख्स की शिकायत पर दर्ज हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.