ETV Bharat / state

Jagdeep Dhankhar MP Visit: आज उप राष्ट्रपति भोपाल में, ट्रैफिक पुलिस ने रूट किया डायवर्ट.. इन रास्तों पर जाने से बचिएगा - उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का एमपी दौरा

एमपी की राजधानी भोपाल में 15 सितंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का दौरा है, इसके मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने पूरा रूट डायवर्ट किया है. स्टेट हैंगर से माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय तक यह रूट अलग अलग समय डायवर्ट और बंद रहेगा, पूरी जानकारी ईटीवी भारत की इस खबर में-

Jagdeep Dhankhar MP Visit
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का एमपी दौरा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 8:47 AM IST

भोपाल। आज उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के एमपी दौरे के लिए लगाए जा सकते हैं. इसमें पहला नंबर 07552677340 और दूसरा नंबर 07552443850 है, जो रूट तय किया है. उसके अलावा यह भी सलाह दी गई है कि विदिशा, रायसेन, राजगढ़ और इंदौर जाने के लिए भोपाल बाायपास का उपयोग करें तो सबसे बेहतर रहेगा.

भोपाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्शन जारी: ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी रूट डायवर्शन प्रोग्राम के अनुसार सुबह 09.45 बजे से दोपहर 13.30 बजे तक बसों का डायवर्सन व्यवस्था इस प्रकार होगा.

  1. इंदौर-उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, ये बसें हलालपुर बस स्टेण्ड पर ही रोक दी जाएंगी.
  2. राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी, इसके बाद इन्हें यहीं रोक दिया जाएगा.
  3. राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैण्ड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास से गांधीनगर तिराहा, करौंद, बेस्ट प्राईज तिराहा, जेपी नगर तिरहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी, इस रूट के यात्रियों को नादरा बस स्टेंड से आगे की यात्रा करनी होगी.
    Jagdeep Dhankhar MP Visit
    भोपाल में आज बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
  4. सभी प्रकार के मालवाहक यानी ट्रांसपोर्टेशन, भारी व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन को सुबह 09ः45 बजे से 13ः30 बजे तक गांधी नगर तिराहा से लालघाटी, व्हीआईपी रोड़, रेतघाट, किलोल पार्क, रोशनपुरा चैराहे, पाॅलिटेक्निक चैराहा, स्मार्ट रोड, भारत माता चैराहा, भदभदा रोड, सूरज नगर तिराहा, गोरे गाॅव रोड, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय तक आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इनके लिए जो वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है, वो नये शहर से प्रभात चैराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चैराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आ जा सकेंगे.
  5. इनके अलावा सामान्य दो पहिया और चार पहिया वाहन सुबह समय 10 बजे से 11 बजे तक गांधी नगर तिराहा से लालघाटी, व्हीआईपी रोड़, रेतघाट, किलोल पार्क, रोशनपुरा चैराहे, पाॅलिटेक्निक चैराहा, स्मार्ट रोड, भारत माता चैराहा, भदभदा रोड, सूरज नगर तिराहा, गोरे गाॅव रोड, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय तक आवागमन के दौरान यातायात का दबाव अधिक रहेगा. इसलिए इनके लिए जो वैकल्पिक मार्ग दिया है, वो नए भोपाल से पुराने भोपाल शहर जाने के लिए रोशनपुरा चैराहा से कन्ट्रोल रूम, लिलि चैराहा, काली मन्दिर तलैया से बुधवारा, मोती मस्जिद, रायल मार्केट एवं काली मन्दिर तलैया से भारत टाॅकिज, हमीदिया रोड की ओर आ जा सकेंगे.
    Jagdeep Dhankhar MP Visit
    भोपाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्शन जारी
  6. बैरागढ़ एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन रोशनपुरा चैराहा से कन्ट्रोल रूम, लिलि चैराहा, काली मन्दिर तलैया, भारत टाॅकिज, रेल्वे स्टेशन, हमीदिया रोड, करोद चैराहा, करौंद चैराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.
  7. भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर एवं राजगढ-ब्यावरा की ओर जाने वाले वाहन प्रभात चैराहा से जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चैराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.
    Jagdeep Dhankhar MP Visit
    आज के लिए भोपाल ट्रैफिक पुलिस का नया प्लान
  8. एयरपोर्ट की ओर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग- राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन करने वाले वाहन रोशनपुरा चैराहा से कन्ट्रोल रूम, लिलि चैराहा, काली मन्दिर तलैया, भारत टाॅकिज, रेल्वे स्टेशन, हमीदिया रोड, करोद चैराहा, करौंद चैराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे. वहीं राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चैराहा से जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुरए करौंद चैराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.

Also Read:

भोपाल। आज उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के एमपी दौरे के लिए लगाए जा सकते हैं. इसमें पहला नंबर 07552677340 और दूसरा नंबर 07552443850 है, जो रूट तय किया है. उसके अलावा यह भी सलाह दी गई है कि विदिशा, रायसेन, राजगढ़ और इंदौर जाने के लिए भोपाल बाायपास का उपयोग करें तो सबसे बेहतर रहेगा.

भोपाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्शन जारी: ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी रूट डायवर्शन प्रोग्राम के अनुसार सुबह 09.45 बजे से दोपहर 13.30 बजे तक बसों का डायवर्सन व्यवस्था इस प्रकार होगा.

  1. इंदौर-उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, ये बसें हलालपुर बस स्टेण्ड पर ही रोक दी जाएंगी.
  2. राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी, इसके बाद इन्हें यहीं रोक दिया जाएगा.
  3. राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैण्ड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास से गांधीनगर तिराहा, करौंद, बेस्ट प्राईज तिराहा, जेपी नगर तिरहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी, इस रूट के यात्रियों को नादरा बस स्टेंड से आगे की यात्रा करनी होगी.
    Jagdeep Dhankhar MP Visit
    भोपाल में आज बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
  4. सभी प्रकार के मालवाहक यानी ट्रांसपोर्टेशन, भारी व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन को सुबह 09ः45 बजे से 13ः30 बजे तक गांधी नगर तिराहा से लालघाटी, व्हीआईपी रोड़, रेतघाट, किलोल पार्क, रोशनपुरा चैराहे, पाॅलिटेक्निक चैराहा, स्मार्ट रोड, भारत माता चैराहा, भदभदा रोड, सूरज नगर तिराहा, गोरे गाॅव रोड, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय तक आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इनके लिए जो वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है, वो नये शहर से प्रभात चैराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चैराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आ जा सकेंगे.
  5. इनके अलावा सामान्य दो पहिया और चार पहिया वाहन सुबह समय 10 बजे से 11 बजे तक गांधी नगर तिराहा से लालघाटी, व्हीआईपी रोड़, रेतघाट, किलोल पार्क, रोशनपुरा चैराहे, पाॅलिटेक्निक चैराहा, स्मार्ट रोड, भारत माता चैराहा, भदभदा रोड, सूरज नगर तिराहा, गोरे गाॅव रोड, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय तक आवागमन के दौरान यातायात का दबाव अधिक रहेगा. इसलिए इनके लिए जो वैकल्पिक मार्ग दिया है, वो नए भोपाल से पुराने भोपाल शहर जाने के लिए रोशनपुरा चैराहा से कन्ट्रोल रूम, लिलि चैराहा, काली मन्दिर तलैया से बुधवारा, मोती मस्जिद, रायल मार्केट एवं काली मन्दिर तलैया से भारत टाॅकिज, हमीदिया रोड की ओर आ जा सकेंगे.
    Jagdeep Dhankhar MP Visit
    भोपाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्शन जारी
  6. बैरागढ़ एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन रोशनपुरा चैराहा से कन्ट्रोल रूम, लिलि चैराहा, काली मन्दिर तलैया, भारत टाॅकिज, रेल्वे स्टेशन, हमीदिया रोड, करोद चैराहा, करौंद चैराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.
  7. भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर एवं राजगढ-ब्यावरा की ओर जाने वाले वाहन प्रभात चैराहा से जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चैराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.
    Jagdeep Dhankhar MP Visit
    आज के लिए भोपाल ट्रैफिक पुलिस का नया प्लान
  8. एयरपोर्ट की ओर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग- राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन करने वाले वाहन रोशनपुरा चैराहा से कन्ट्रोल रूम, लिलि चैराहा, काली मन्दिर तलैया, भारत टाॅकिज, रेल्वे स्टेशन, हमीदिया रोड, करोद चैराहा, करौंद चैराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे. वहीं राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चैराहा से जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुरए करौंद चैराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.

Also Read:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.