भोपाल। केंद्र सरकार के बजट को लेकर बीजेपी के नेता देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बजट की उपलब्धियां गिना रहे हैं. राजधानी भोपाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि 'केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है यह ऐतिहासिक बजट है, स्वास्थ का बजट 135 फ़ीसदी बढ़ाया गया है. वहीं शराबबंदी के उमा भारती के अभियान के सवाल पर वीडी शर्मा गोलमोल जवाब देते नजर आए.
सवाल पर गोलमोल जवाब
उमा भारती के शराबबंदी के अभियान को समर्थन देने वाले सवाल पर वीडी शर्मा बचते नजर आए. वीडी शर्मा का कहना है कि 'शराबबंदी तभी हो सकती है जब समाज में इसको लेकर जागरूक किया जाए इसी से शराबबंदी की जा सकती है. उमा भारती के अभियान को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
बीजेपी ने कभी नहीं दिया गरीबी हटाने का नारा
बजट को लेकर वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि 'यह पेपर लेस बजट था इतिहास में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया गया'. बजट के बारे में बताते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि 'बीजेपी ने कभी गरीबी को हटाने का नारा नहीं दिया उनको मकान देने का काम किया है. गरीब आदमी स्वास्थ को लेकर चिंतित ना हो इसलिए आयुष्मान भारत देश को मिला. ये दुनिया की ऐतिहासिक पहल है हमने स्वास्थ के बजट में 135 फीसदी बढ़ोतरी की गई है.'
21 देशों को वेक्सीन दी ये गौरव की बात
वीडी शर्मा ने कहा कि 'हमें गर्व है कि केंद्र की सरकार ने 21 देशों को वैक्सीन दी है. प्रधानमंत्री मोदी के विजन के कारण आज हम यहां पहुंचे हैं. सैनिक स्कूल खोलना भी क्रांतिकारी कदम है. साथ ही ट्राइबल स्कूल भी खोलने का फैसला लिया गया है. मध्य प्रदेश को भी बजट में कई चीजें मिली है जिसमें मेट्रो, रेल, जल शक्ति मंत्रालय के केन बेतवा लिंक शामिल है.'
ये भी पढ़े-संतरी-मंत्री-मुखिया को हिस्सा देते हैं रेत माफिया : दिग्विजय सिंह