भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को देशभर में जनता कर्फ्यू की अपील की है. मध्यप्रदेश में किस तरीके से जनता कर्फ्यू को सफल बनाया जाए, इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ऑडियो ब्रिज के जरिए देशभर के कार्यकर्ताओं से चर्चा की. वीडी शर्मा ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की बात कही है.
वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा है कि सार्वजनिक बैठक ना करें 1 मीटर की दूरी रखें. आधुनिक तरीके से मेल मिलाप करें. हाथ जोड़कर एक दूसरे का अभिवादन करें. प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस जनता कर्फ्यू को 100 प्रतिशत सफल करने का प्रयास करें. ताकि देश में फैल रही महामारी को रोका जा सके.
बता दें वर्तमान समय में कोरोना का कहर पूरे विश्व में देखने मिल रहा है. कई देशों ने कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन कर दिया है. कोरोना वायरस से सतर्कता के मद्देनजर देश के हिस्सों में भी लॉकडाउन किया गया है. वहीं शुक्रवार को मध्यप्रदेश में भी कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस मिला है. जहां एक जबलपुर में एक परिवार के तीन लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला है. परिवार के यह सदस्य हाल ही में दुबई से लौटे हैं. वहीं चौथे व्यक्ति में भी कोरोना मिला है, जो जर्मनी से लौटा है.