ETV Bharat / state

भोपाल: टीकाकरण अधिकारी ने दिया इस्तीफा, समझाइश के बाद लिया वापस - टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर कमलेश अहिरवार

काम का दवाब ज्यादा होने पर इंदौर के बाद भोपाल के टीकाकरण अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन बाद में कलेक्टर के दबाव पर उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया.

vaccination-officer-resigned
टीकाकरण अधिकारी ने दिया इस्तीफा
author img

By

Published : May 8, 2021, 6:51 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के बीच अधिकारियों में काम का दबाव भी देखने को मिल रहा हैं. इंदौर के बाद अब भोपाल के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर कमलेश अहिरवार ने कार्य में अत्यधिक दबाव होने के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि कलेक्टर के दबाव के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया.

अत्यधिक दबाब के कारण दिया इस्तीफा
डॉक्टर अहिरवार ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह कार्य का अत्यधिक दबाव नहीं झेल पा रहे हैं. इस कारण वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. हालांकि उनके इस्तीफे पर कई प्रकार के सवाल भी उठ रहे हैं. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश अहिरवार पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों का अत्यधिक दबाव हैं. इसी के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया.


अफसरों के व्यवहार से दुखी डॉक्टर: 2 ने दिया इस्तीफा, कहा-गलत व्यवहार से ना तोड़ें मनोबल


महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने दिया था इस्तीफा
इंदौर शहर में बैठक के दौरान कलेक्टर मनीष सिंह ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गडरिया को इंदौर के स्थान पर खुडैल में जाकर व्यवस्थाएं संभालने के निर्देश दिए थे. बैठक के दौरान ही मनीष सिंह के निर्देश पर डॉक्टर गडरिया ने खुडैल जाने को लेकर सहमति दी. इसके बावजूद कलेक्टर मनीष सिंह ने यह कहते हुए डॉक्टर को डांटना शुरू कर दिया कि वह कोई काम नहीं कर रही हैं. इतना ही नहीं कलेक्टर ने यहां तक कह दिया कि वह फ्री का वेतन ले रही हैं.

डॉ. प्रवीण जरिया के साथ भी किया गलत व्यवहार

कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा पूर्व में भी इंदौर के सीएमएचओ रहे डॉ. प्रवीण जरिया के साथ भी इसी तरह की भाषा शैली का उपयोग किया था, जिसके बाद कलेक्ट्रेट में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. अब फिर एक महिला स्वास्थ्य अधिकारी की कोरोना काल में उनकी सेवाओं को लेकर सवाल उठाए गए तो, उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. हालांकि लगातार डॉक्टरों द्वारा कलेक्टर के इस्तीफे की मांग की गी, जिसके बाद मंत्री तुलसीराम सिलावट और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप से महिला स्वास्थ्य अधिकारी वापस अपने काम पर लौट आई.

भोपाल। कोरोना संक्रमण के बीच अधिकारियों में काम का दबाव भी देखने को मिल रहा हैं. इंदौर के बाद अब भोपाल के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर कमलेश अहिरवार ने कार्य में अत्यधिक दबाव होने के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि कलेक्टर के दबाव के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया.

अत्यधिक दबाब के कारण दिया इस्तीफा
डॉक्टर अहिरवार ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह कार्य का अत्यधिक दबाव नहीं झेल पा रहे हैं. इस कारण वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. हालांकि उनके इस्तीफे पर कई प्रकार के सवाल भी उठ रहे हैं. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश अहिरवार पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों का अत्यधिक दबाव हैं. इसी के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया.


अफसरों के व्यवहार से दुखी डॉक्टर: 2 ने दिया इस्तीफा, कहा-गलत व्यवहार से ना तोड़ें मनोबल


महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने दिया था इस्तीफा
इंदौर शहर में बैठक के दौरान कलेक्टर मनीष सिंह ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गडरिया को इंदौर के स्थान पर खुडैल में जाकर व्यवस्थाएं संभालने के निर्देश दिए थे. बैठक के दौरान ही मनीष सिंह के निर्देश पर डॉक्टर गडरिया ने खुडैल जाने को लेकर सहमति दी. इसके बावजूद कलेक्टर मनीष सिंह ने यह कहते हुए डॉक्टर को डांटना शुरू कर दिया कि वह कोई काम नहीं कर रही हैं. इतना ही नहीं कलेक्टर ने यहां तक कह दिया कि वह फ्री का वेतन ले रही हैं.

डॉ. प्रवीण जरिया के साथ भी किया गलत व्यवहार

कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा पूर्व में भी इंदौर के सीएमएचओ रहे डॉ. प्रवीण जरिया के साथ भी इसी तरह की भाषा शैली का उपयोग किया था, जिसके बाद कलेक्ट्रेट में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. अब फिर एक महिला स्वास्थ्य अधिकारी की कोरोना काल में उनकी सेवाओं को लेकर सवाल उठाए गए तो, उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. हालांकि लगातार डॉक्टरों द्वारा कलेक्टर के इस्तीफे की मांग की गी, जिसके बाद मंत्री तुलसीराम सिलावट और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप से महिला स्वास्थ्य अधिकारी वापस अपने काम पर लौट आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.