भोपाल। राजधानी में सोमवार को जोर-शोर से वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination Maha abhiyan) जारी है. भोपाल में मंदिरों और मस्जिदों में भी टीकाकरण केन्द्र लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
वैक्सीनेशन कैंप में लोगों में दिखा उत्साह
बुधवार को भोपाल के जहांगीराबाद के नीमवाली रोड पर स्थित मक्का मस्जिद में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया. कैंप में आने वाले लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह नजर आया. इस केन्द्र पर 300 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. सेंटर पर वैक्सीन लगवाने पहुंचे 20 साल के जैनब ने टीका लगाने के बाद अपनी खुशी जाहिर की. जैनब ने बताया कि वो टीकाकरण को लेकर काफी उत्साहित था. अब वो लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील करेगा.
जबलपुर: वैक्सीन लगवाने पर ही मिलेगा टिकट, बस ऑपरेटर्स ने लिया फैसला
लोगों से की वैक्सीन लगाने की अपील
मोहम्मद साबिर ने बताया कि यह महाअभियान तब तक चलना चाहिए, जब तक भोपाल के सभी लोगों को वैक्सीन न लग जाए. उन्होंने आगे बताया कि वैक्सीन लगने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई है. उन्होंने सभी भोपालवासियों से आग्रह किया है कि वह आगे आकर जिला प्रशासन की मुहिम में हिस्सा लें.