ETV Bharat / state

vaccine लगवा ली है, तो लीजिए खाने में 10% छूट: टीका लगवा चुके भोपालवासियों को होटल और रेस्टोरेंट्स का Gift

भोपाल (bhopal)में टीका (vaccine) लगवा चुके लोगों को चुनिंदा होटल और रेस्टोरेंट में खाने के मेन्यू पर 10 से 15% की छूट दी जाएगी. लेकिन इसके लिए लोगों को सर्टिफिकेट दिखाना होगा.

vaccinated people get 10 to 15 percent discount in hotels
टीका लगवाने वालों को मिलेगी 10 से 15 प्रतिशत की छूट
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 9:56 AM IST

Updated : Jun 20, 2021, 11:00 AM IST

भोपाल(Bhopal)। वैक्सीनेशन अभियान(vaccination) को सफल बनाने के लिये जिला प्रशासन नए एक्सपेरिमेंट (experiment)कर रहा है. इसी के तहत अब टीका लगवा चुके लोग सर्टिफिकेट(certificate) दिखा कर चुनिंदा होटल और रेस्टोरेंट में भोजन पर 10 से 15% छूट का आनंद ले सकते है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 21 जून से 30 जून तक 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान(vaccination mahaabhiyan) जिले में चलाया जाएगा.

टीकाकरण सर्टिफिकेट दिखाकर ले सकते है छूट का आनंद

गर्भवती महिलाओं को छोड़कर कोई भी व्यक्ति जो 18+ का है ऑन साइट पहुंचकर टीकाकरण करा सकता है. रजिस्ट्रेशन केंद्र पर ही पंजीयन कराया जाएगा. व्यक्ति को अपना पहचान पत्र यानि आधार कार्ड साथ लाना होगा.भोपाल में वैक्सीनेशन महा अभियान 21 जून से शुरु होगा.भोपाल जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर 21 जून को वैक्सीन लगवाने वालों को भोपाल के रेस्टोरेंट्स में खाने पर 10 से 15% की छूट दी जाएगी.

नरसिंहपुर: होटलों में खुलेआम हो रहा घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमाल, खाद्य विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई

छूट के लिए वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना जरुरी

भोपाल के इन रेस्टोरेंट ने अब तक 10 से 15 % की छूट वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को दिए जाने की सहमति दी है. इसके लिए शहरवासियों को वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाने पर खाने के आउटलेट पर छूट दी जाएगी. इसमें भोपाल के प्रसिद्व सागर गैरे के सभी आठ आउटलेट्स ,विष्णु फास्ट फूड के सभी आउटलेट्स,रेस्टोरेंट बापू की कुटिया के सभी आउटलेट्स, मनोहर डेरी के सभी आउटलेट्स ,नूरे सभा होटल ,जहनुमा पैलेस ,जहनूमा रिट्रीट , सयाजी जी होटल ,राजहंस होटल के सभी आउटलेट्स ,वृंदावन ढाबा ,रंजीत होटल के सभी आउटलेट्स ,हकीम रेस्टोरेंट के सभी आउटलेट्स ,जम जम रेस्टोरेंट्स ,अलबेक रेस्टोरेंट ,आईसीएच इंडियन कॉफी हाउस के सभी आउटलेट्स , मिलन रेस्टोरेंट,अमेर हट , अमर ग्रीन होटल रेस्टोरेंट ने टीकाकरण के सर्टिफिकेट दिखाने पर ग्राहकों को यह सुविधा देने पर सहमति दी.

भोपाल(Bhopal)। वैक्सीनेशन अभियान(vaccination) को सफल बनाने के लिये जिला प्रशासन नए एक्सपेरिमेंट (experiment)कर रहा है. इसी के तहत अब टीका लगवा चुके लोग सर्टिफिकेट(certificate) दिखा कर चुनिंदा होटल और रेस्टोरेंट में भोजन पर 10 से 15% छूट का आनंद ले सकते है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 21 जून से 30 जून तक 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान(vaccination mahaabhiyan) जिले में चलाया जाएगा.

टीकाकरण सर्टिफिकेट दिखाकर ले सकते है छूट का आनंद

गर्भवती महिलाओं को छोड़कर कोई भी व्यक्ति जो 18+ का है ऑन साइट पहुंचकर टीकाकरण करा सकता है. रजिस्ट्रेशन केंद्र पर ही पंजीयन कराया जाएगा. व्यक्ति को अपना पहचान पत्र यानि आधार कार्ड साथ लाना होगा.भोपाल में वैक्सीनेशन महा अभियान 21 जून से शुरु होगा.भोपाल जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर 21 जून को वैक्सीन लगवाने वालों को भोपाल के रेस्टोरेंट्स में खाने पर 10 से 15% की छूट दी जाएगी.

नरसिंहपुर: होटलों में खुलेआम हो रहा घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमाल, खाद्य विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई

छूट के लिए वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना जरुरी

भोपाल के इन रेस्टोरेंट ने अब तक 10 से 15 % की छूट वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को दिए जाने की सहमति दी है. इसके लिए शहरवासियों को वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाने पर खाने के आउटलेट पर छूट दी जाएगी. इसमें भोपाल के प्रसिद्व सागर गैरे के सभी आठ आउटलेट्स ,विष्णु फास्ट फूड के सभी आउटलेट्स,रेस्टोरेंट बापू की कुटिया के सभी आउटलेट्स, मनोहर डेरी के सभी आउटलेट्स ,नूरे सभा होटल ,जहनुमा पैलेस ,जहनूमा रिट्रीट , सयाजी जी होटल ,राजहंस होटल के सभी आउटलेट्स ,वृंदावन ढाबा ,रंजीत होटल के सभी आउटलेट्स ,हकीम रेस्टोरेंट के सभी आउटलेट्स ,जम जम रेस्टोरेंट्स ,अलबेक रेस्टोरेंट ,आईसीएच इंडियन कॉफी हाउस के सभी आउटलेट्स , मिलन रेस्टोरेंट,अमेर हट , अमर ग्रीन होटल रेस्टोरेंट ने टीकाकरण के सर्टिफिकेट दिखाने पर ग्राहकों को यह सुविधा देने पर सहमति दी.

Last Updated : Jun 20, 2021, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.