भोपाल। कलाओं के घर भारत भवन की 38वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में बहुरंगी उत्सव में उर्मिला पांडे ने बुंदेली लोक गायन की प्रस्तुति दी. उर्मिला पांडे और साथी कलाकारों द्वारा बुंदेली लोक गायन की शुरुआत गणेश वंदना से हुई.
इस दौरान साथी गायिकाओं अनामिका पांडे और सुमन सक्सेना ने बिहारी जी की रचना ऋतुराज महा छवि चाहे अली नर्मदे जी की वंदना की. इसके बाद भारत भवन की वर्षगांठ पर गीत शंकर की बारात पर पारंपरिक गीत हरि हरि भोलेनाथ बारात सजी है ब्रह्मा विष्णु आए होली गीत की प्रस्तुति दी.
मुख्य गायिका उर्मिला पांडे ने बताया कि उन्होंने भारत भवन की 38वीं वर्षगांठ के सबसे पहले बधाई गीत गया.