ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनावों पर मंत्री पीसी शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- पार्टी कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस

मंत्री पीसी शर्मा ने नगरीय निकाय चुनाव राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह पर ना कराए जाने की खबर को अफवाह बताया है. महापौर के चुनाव को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो पीसी शर्मा ने कहा कि फिलहाल ये मामला विचाराधीन है.

नगरीय निकाय चुनावों पर मंत्री पीसी शर्मा ने दिया बड़ा बयान
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 5:38 PM IST

भोपाल। प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह पर ना कराए जाने की अटकलों पर मंत्री पीसी शर्मा ने विराम लगा दिया है. शर्मा ने कहा कि यह पूरी तरह से अफवाह है. पार्टी सिंबल के प्रयोग करने का अधिकार सिर्फ बड़े नेताओं को नहीं है, बल्कि छोटे कार्यकर्ताओं को भी है, जो सड़कों पर संघर्ष करते हैं.

नगरीय निकाय चुनावों पर मंत्री पीसी शर्मा ने दिया बड़ा बयान


साथ ही उन्होंने कहा कि महापौर का चुनाव सीधे होगा या पार्षदों के माध्यम से होगा, यह मामला अभी विचाराधीन है. जब इसका प्रस्ताव मंत्रिमंडल में रखा जाएगा तब कैबिनेट इस पर फैसला करेगी.


राजनेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने के सवाल पर पीसी शर्मा ने कहा कि गृह मंत्री और दोनों विभागों के प्रमुख सचिव साथ बैठक कर इसकी समीक्षा करेंगे. निर्दलीय और अन्य पार्टी के नेता जिन्होंने 15 साल संघर्ष किया है, इसके अलावा दो अप्रैल की घटना के मामले के भी पूरी विवेचना की जाएगी, उसके बाद केस वापस लेने का अंतिम फैसला लिया जाएगा.

भोपाल। प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह पर ना कराए जाने की अटकलों पर मंत्री पीसी शर्मा ने विराम लगा दिया है. शर्मा ने कहा कि यह पूरी तरह से अफवाह है. पार्टी सिंबल के प्रयोग करने का अधिकार सिर्फ बड़े नेताओं को नहीं है, बल्कि छोटे कार्यकर्ताओं को भी है, जो सड़कों पर संघर्ष करते हैं.

नगरीय निकाय चुनावों पर मंत्री पीसी शर्मा ने दिया बड़ा बयान


साथ ही उन्होंने कहा कि महापौर का चुनाव सीधे होगा या पार्षदों के माध्यम से होगा, यह मामला अभी विचाराधीन है. जब इसका प्रस्ताव मंत्रिमंडल में रखा जाएगा तब कैबिनेट इस पर फैसला करेगी.


राजनेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने के सवाल पर पीसी शर्मा ने कहा कि गृह मंत्री और दोनों विभागों के प्रमुख सचिव साथ बैठक कर इसकी समीक्षा करेंगे. निर्दलीय और अन्य पार्टी के नेता जिन्होंने 15 साल संघर्ष किया है, इसके अलावा दो अप्रैल की घटना के मामले के भी पूरी विवेचना की जाएगी, उसके बाद केस वापस लेने का अंतिम फैसला लिया जाएगा.

Intro:भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह पर ना कराए जाने की चर्चा जोर पकड़ रही है। लेकिन कमलनाथ सरकार के विधि एवं विधायी मंत्री पीसी शर्मा इसके खिलाफ हैं। उनका साफ तौर पर कहना है कि भले ही राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकाय चुनाव राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह पर नहीं कराने की बात कर रहा है। लेकिन मेरा मानना है कि पार्टी के उन कार्यकर्ताओं को भी पार्टी का चुनाव चिन्ह उपयोग करने का अधिकार मिलना चाहिए, जो सड़कों पर संघर्ष करते हैं। सिर्फ बड़े नेता बड़े चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़े, मैं इसके खिलाफ हूं।Body:विधि एवं विधायी मंत्री पीसी शर्मा ने बताया नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कहा कि चर्चा चल रही है कि नगरीय निकाय चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं होंगे। वही जो नगर निगम के महापौर और नगर पालिका, नगर परिषद के अध्यक्ष के चुनाव का मामला है। वो अभी विचाराधीन हैं। जब मंत्रिमंडल में आएगा तो मंत्रिमंडल फैसला करेगा कि महापौर का चुनाव सीधे होगा या फिर पार्षदों के जरिए होगा।पार्टी चुनाव चिन्ह को लेकर भी कई तरह की अफवाह चल रही हैं। लेकिन मेरा मानना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि जो छोटा कार्यकर्ता है, जो सड़कों पर लड़ता है, उसे चिन्ह नहीं मिले और बड़े लोगों को चिन्ह मिल जाए,ऐसा नहीं होना चाहिए।Conclusion:राजनेताओं के प्रकरण वापस ले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा किया 4 बजे मीटिंग है। जिसमें गृहमंत्री और मैं और दोनों विभागों के प्रमुख सचिव बैठेंगे और समीक्षा करेंगे।हमारी कोशिश है कि ना केवल सभी पार्टी के नेताओं के, कार्यकर्ताओं के जिन्होंने 15 साल संघर्ष किया। निर्दलीय व अन्य पार्टी के नेताओं के अलावा 2 अप्रैल की घटना के मामले के भी केस की समीक्षा की जाएगी,फिर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.