भोपाल। जिले में एक जून के अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है, हालांकि इस प्रक्रिया में छूट नियम व शर्तों के तहत दी जा रही है. सभी ऐसे कार्यलय जो अनिवार्य सेवाओं में आते हैं वे 100% अधिकारियों व 50% कर्मचारियों के साथ खुल सकेंगे. इसी के चलते भोपाल कलेक्ट्रेट कार्यलय को भी आवश्यक सेवाओं में शामिल किया गया है, जिसके चलते आप भोपाल कलेक्टर कार्यालय मंगलवार से अपनी पूर्ण क्षमता के अनुसार कार्य करेगा.
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया निर्णय
जिले में कल से कोरोना कर्फ्यू में काफी सुविधाएं आम जनों को उपलब्ध कराई जाएंगी. कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि मंगलवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में निर्णय लिया गया कि एक जून से भोपाल अनलॉक प्रक्रिया की ओर बढ़ेगा. अनलॉक की प्रक्रिया में आवश्यक सेवाएं जैसे-प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, निर्माण कार्य में लगे लोग और किराना स्टोर इत्यादि खोले जाएंगे. इसके अलावा फल, सब्जी इत्यादि की मंडी अभी भी शहर के बाहर ही चिह्नित स्थानों पर लगाई जाएंगी, जिससे कि रिटेलर सब्जी ले सकेंगे और हाथ ठेला के माध्यम से पूरे शहर में फल व सब्जियों का विक्रय हो सकेगा.
यहां लागू नहीं होगी अनलॉक की प्रक्रिया
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन वार्डों में सप्ताह के प्रति दिन 10 या 10 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज आएंगे उनमें अनलॉक की प्रक्रिया लागू नहीं होगी. उन वार्डों में केंटोनमेंट एरिया बनाए जाएंगे. इसके साथ ही कल से भोपाल कलेक्ट्रेट कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि कार्यालयीन समय में कार्यालय में उपस्थित होकर शासकीय कार्य कष्ट क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें.
MP Unlock: 15 जून तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, शर्तों के साथ दी जा रही है ढील : CM शिवराज
इस आदेश के अनुसार भोपाल कलेक्ट्रेट के अंतर्गत आने वाले तहसील हुजूर, कोलार व बैरसिया के अलावा समस्त अनुविभागीय कार्यालय इस आदेश के अंतर्गत सम्मिलित रहेंगे और समय पर कार्यालय में उपस्थित हो सभी शासकीय कार्यों का निष्पादन करेंगे.