भोपाल। भाजपा प्रदेश कार्यालय में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हमारी विचारधारा और अन्य संबंधित विषय सम्मिलित हैं. युवा कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा मालूम होनी चाहिए, सरकार की योजनाओं से संबंधित और बाकी विस्तार के बारे में ऐसे अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया है.
पार्टी की नीतियों के बारे में पता हो - फग्गन सिंह
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए विधायकों के प्रशिक्षण शिविर पर फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी में जो भी आया है, उसे हम अपना परिवार मानते हैं और सब मिलकर साथ में काम करते हैं. प्रशिक्षण सभी के लिए जरूरी है और इसलिए जरूरी है क्योंकि पार्टी की नीतियों के बारे में लोगों को मालूम होना चाहिए, फिर चाहे वह नया कार्यकर्ता हो या फिर पुराना. हालांकि आज इस शिविर का मकसद उन सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों और योजनाओं से अवगत कराना है जो पार्टी में नए हैं.''
ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे महेंद्र सिंह सिसोदिया, कहा- ट्रेनिंग से होता है कार्यकर्ताओं का विकास
कांग्रेस के जादू की छड़ी वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा, ''कांग्रेस ने 50 साल जादू की छड़ी घुमाकर लोगों को बेवकूफ बनाया. उनकी छड़ी प्रदेश में क्यों काम नहीं कर पाई.''
लव जिहाद कानून पर बोले फग्गन सिंह कुलस्ते
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लाए जा रहे कानून में सख्त प्रावधान किए जा रहे हैं. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साफ कर दिया है कि इस तरह के मामलों में पांच साल तक की कठोरतम सजा का प्रावधान किया जा रहा है. सरकार आगामी विधानसभा सत्र में धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम विधेयक लाने जा रही है. इस मामले पर फग्गन सिंह ने कहा कि राज्यों से जो रुझान मिलेगा उस पर केंद्र सरकार भी निर्णय लेगी.