भोपाल। रविवार सुबह 11:50 पर केंद्रीय गृहमंत्री. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचेंगे. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. अमित शाह की सुरक्षा संभाल रहे सीआरपीएफ के अधिकारी भोपाल पहुंच गए हैं. उन्होंने भोपाल पुलिस कमिश्नर व अन्य अधिकारियों के साथ सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. 3 घंटे चली बैठक में गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर हर स्तर पर चर्चा की गई.
एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे लाल परेड ग्राउंड : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजा भोज एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा कार्यक्रम स्थल लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे. लगभग दोपहर 2 बजे तक वह भोपाल में रहेंगे. दोपहर 2:10 पर वह वापस राजा भोज एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे. भोपाल में अमित शाह कहीं भी बाय रोड सफर नहीं करेंगे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद केंद्रीय मंत्री लंच करेंगे. लंच करने के बाद ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएंगे.
2500 पुलिस जवान तैनात : केंद्रीय गृह मंत्री के भोपाल दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. भोपाल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल लाल परेड ग्राउंड पर अभी से सुरक्षा व्यवस्था है. सीआरपीएफ के अधिकारियों की बैठक के बाद पुलिस कमिश्नर मकरम देउसकर ने बताया कि पूरे कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय से भी जिला पुलिस को पुलिस बल आवंटित किया गया है. (Tight security arrangements) (Amit Shah visit Bhopal) (Heavy police deployment venue)