नई दिल्ली/भोपाल : अगर आप पैन कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पैन कार्ड घर में रखने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब पैन कार्ड पहचान पत्र के तौर पर पूरे देश में मान्य होगा. बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पैन कार्ड को नई पहचान दे दी है.पैन कार्ड का इस्तेमाल सभी के लिए कॉमन होगा. अब पहचान पत्र के रूप में पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. कारोबार की शुरुआत भी पैन कार्ड से ही हो सकती है.
कौन जारी करता है पैन कार्ड : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भारत के प्रत्येक व्यक्ति के लिए पैन कार्ड जारी करता है. पैन की मदद से इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले व्यक्ति का पता चलता है. ऐसे में इनकम टैक्स रिटर्न, म्यूचुअल फंड लेने और लोन के लिए पैन कार्ड जरूरी होता है.
Budget 2023: महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई जमा योजना, मिलेगा इतना ब्याज
पैन कार्ड अब बना पहचान पत्र : वैसे तो पैन कार्ड को पहचान पत्र के रुप में माना जाता है. लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में घोषणा करने के बाद इसे कई अन्य जगहों पर भी पहचान के लिए मान्यता मिल गई है. कुछ कार्यों के लिए पैन कार्ड होना अनिवार्य है जैसे, इनकम टैक्स रिटर्न, म्यूचुअल फण्ड निवेश, लोन के अप्लाई करना. हालांकि, पैन कार्ड जारी करने का मुख्य उद्देश्य सभी की वित्तीय जानकारी रखना है ताकि टैक्स संबंधित लक्ष्य पूरे हो सकें.
Budget 2023 : नई टैक्स व्यवस्था क्या होगी, आसान भाषा में समझें
बजट को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें : आपको बता दें कि बजट को लेकर हर आम और खास में उत्सुकता है. कोरोना की परेशानियों से उबरने के बाद अब लोगों को सरकार से काफी उम्मीदें भी हैं. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश कर रही हैं.