भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार में प्रमुख सचिव हरी रंजन राव के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद अब मध्य प्रदेश के दो और आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बीएल कांता राव को को रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव जबकि प्रमुख सचिव नीलम शमी राव को महानिदेशक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास बनाया गया है.
केंद्रीय कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव आलोक रंजन ने प्रदेश के 4 आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर लिए जाने के आदेश जारी किए हैं. मध्य प्रदेश कैडर के 87 बैच के आईएएस संजय कुमार सिंह को पंचायत राज मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है. वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और 1992 बैच के आईएएस अधिकारी बीएल कांता राव को रक्षा उत्पादन विभाग में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है. इसी तरह खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की प्रमुख सचिव नीलम शमी राव को महानिदेशक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास बनाया गया है.
केंद्र सरकार द्वारा इन तीनों ही अधिकारियों की पदस्थापना आदेश जारी कर दिए है. इसके पहले राधेश्याम जुलानिया विवेक अग्रवाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं.