ETV Bharat / state

रामेश्वर जाटव हत्याकांड: 5-5 हजार रुपए के फरार इनामी बदमाश MP से गिरफ्तार - धौलपुर न्यूज

धौलपुर के बाड़ी में हुए रामेश्वर जाटव हत्याकांड मामले में धौलपुर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने हत्या के बाद से फरार चल रहे पांच-पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को धर दबोचा है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है.

two-miscreants-arrested
इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : May 12, 2021, 8:48 PM IST

भोपाल/बाड़ी (धौलपुर)। एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में बहुचर्चित अब्दुलपुर के रामेश्वर जाटव हत्याकांड मामले में कार्रवाई की गई है. नामजद बदमाशों के धरपकड़ अभियान के तहत फरार चल रहे पांच-पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनामी बदमाश बादशाह चौहान और संदीप उर्फ शैलेन्द्र को पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश के मुरैना थाना इलाके में स्थित जनकपुर मोड़ पर बड़ी नहर के पास सिकरौदा रोड से दस्तयाब किया है.

बता दें, अब्दुलपुर गांव निवासी रामेश्वर (35) पुत्र थोकलिया जाटव की गिरफ्तार बदमाशों ने अपनी गैंग के साथ मिलकर बुरी तरह से मारपीट की. हमले में घायल हुए रामेश्वर को कंचनपुर थाना पुलिस ने बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया था. लेकिन रामेश्वर की गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार देकर बाड़ी चिकित्सालय से धौलपुर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान रामेश्वर की मौत हो गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा- 143, 323, 341, 336, 302 और 3-1(एस) 3-2 (वीए) एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. लेकिन नामजद आरोपी धौलपुर से फरार हो गए और मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में छुप गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर तलाशी अभियान शुरू किया.

इनामी बदमाश गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: एक-दूसरे के प्यार में पागल हुए ससुर-बहू ने की थी बेटे की हत्या, गिरफ्तार

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया, पुलिस टीम ने दिन-रात कड़ी मेहनत कर घटना से संबंधित अभियुक्तों और संदिग्धों के मोबाइल नंबरों की सीडीआर विश्लेषण टेक्निकल सर्विलांस व बीटीएस, टावर लोकेशन और विभिन्न तकनीकी प्रयासों के आधार पर आरोपियों के धरपकड़ के प्रयास किए. पुलिस ने दिन-रात मेहनत कर छुपे होने वाले संभावित स्थानों, शरण देने वाले स्थानों, बरखंडी के बीहड़ों, अर्रूआ नाला, सिद्ध बाबा का मंदिर, मरहौली के बीहड़, तालपुरा का अड्डा, कुर्रीयन का पुरा, बसंता का अड्डा, चित्र का अड्डा, गांव अब्दुलपुर और ध्वजपुरा के बीहड़ों एवं मध्यप्रदेश में कोक सिंह का पुरा, खांडोली, बरार का पुरा, ममोधना और उत्तर प्रदेश के नगला कमाल, खेरागढ़, आगरा आदि स्थानों पर दिन-रात रुककर दबिश दी.

यह भी पढ़ें: जयपुर: आमेर इलाके में सड़क किनारे शव मिलने से फैली सनसनी, नहीं हो पाई शिनाख्त

पुलिस टीम की ओर से लगातार दी जा रही दबिशों के भय से आरोपी शरहदी राज्य मध्यप्रदेश में छुपकर रह रहे थे. इस पर मोबाइल तकनीक और मुखबिर की सूचना के आधार पर बुधवार को पुलिस टीम ने मेहनत और लगन से कार्य करते हुए जनकपुर मोड़ बड़ी नहर के पास सिकरौदा रोड मुरैना मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. दोनों ही अभियुक्त जिले भर में कई वारदातों को अंजाम देकर उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में फरार हो जाते थे.

भोपाल/बाड़ी (धौलपुर)। एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में बहुचर्चित अब्दुलपुर के रामेश्वर जाटव हत्याकांड मामले में कार्रवाई की गई है. नामजद बदमाशों के धरपकड़ अभियान के तहत फरार चल रहे पांच-पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनामी बदमाश बादशाह चौहान और संदीप उर्फ शैलेन्द्र को पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश के मुरैना थाना इलाके में स्थित जनकपुर मोड़ पर बड़ी नहर के पास सिकरौदा रोड से दस्तयाब किया है.

बता दें, अब्दुलपुर गांव निवासी रामेश्वर (35) पुत्र थोकलिया जाटव की गिरफ्तार बदमाशों ने अपनी गैंग के साथ मिलकर बुरी तरह से मारपीट की. हमले में घायल हुए रामेश्वर को कंचनपुर थाना पुलिस ने बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया था. लेकिन रामेश्वर की गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार देकर बाड़ी चिकित्सालय से धौलपुर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान रामेश्वर की मौत हो गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा- 143, 323, 341, 336, 302 और 3-1(एस) 3-2 (वीए) एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. लेकिन नामजद आरोपी धौलपुर से फरार हो गए और मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में छुप गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर तलाशी अभियान शुरू किया.

इनामी बदमाश गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: एक-दूसरे के प्यार में पागल हुए ससुर-बहू ने की थी बेटे की हत्या, गिरफ्तार

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया, पुलिस टीम ने दिन-रात कड़ी मेहनत कर घटना से संबंधित अभियुक्तों और संदिग्धों के मोबाइल नंबरों की सीडीआर विश्लेषण टेक्निकल सर्विलांस व बीटीएस, टावर लोकेशन और विभिन्न तकनीकी प्रयासों के आधार पर आरोपियों के धरपकड़ के प्रयास किए. पुलिस ने दिन-रात मेहनत कर छुपे होने वाले संभावित स्थानों, शरण देने वाले स्थानों, बरखंडी के बीहड़ों, अर्रूआ नाला, सिद्ध बाबा का मंदिर, मरहौली के बीहड़, तालपुरा का अड्डा, कुर्रीयन का पुरा, बसंता का अड्डा, चित्र का अड्डा, गांव अब्दुलपुर और ध्वजपुरा के बीहड़ों एवं मध्यप्रदेश में कोक सिंह का पुरा, खांडोली, बरार का पुरा, ममोधना और उत्तर प्रदेश के नगला कमाल, खेरागढ़, आगरा आदि स्थानों पर दिन-रात रुककर दबिश दी.

यह भी पढ़ें: जयपुर: आमेर इलाके में सड़क किनारे शव मिलने से फैली सनसनी, नहीं हो पाई शिनाख्त

पुलिस टीम की ओर से लगातार दी जा रही दबिशों के भय से आरोपी शरहदी राज्य मध्यप्रदेश में छुपकर रह रहे थे. इस पर मोबाइल तकनीक और मुखबिर की सूचना के आधार पर बुधवार को पुलिस टीम ने मेहनत और लगन से कार्य करते हुए जनकपुर मोड़ बड़ी नहर के पास सिकरौदा रोड मुरैना मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. दोनों ही अभियुक्त जिले भर में कई वारदातों को अंजाम देकर उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में फरार हो जाते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.