भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार दो छात्राओं ने प्रबंधन पर आरोप लगाए हैं कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और परीक्षा में भी नहीं बैठने दिया जा रहा है. दोनों छात्राओं को कम अटेंडेंस होने के चलते परीक्षा देने से रोक दिया गया है.
परीक्षा में बैठने को लेकर दोनों छात्राएं बीती रात से यूनिवर्सिटी के सामने धरने पर बैठी हैं, कड़कड़ाती सर्दी में भी ये छात्राएं कॉलेज के बाहर बैठी रहीं, लेकिन अभी तक प्रबंधन ने इनसे किसी भी तरह की चर्चा नहीं की. छात्राओं का ये जरूर कहना है कि पुलिस प्रशासन हर एक घंटे में उनका हाल-चाल पूछने आ रहा है.
ये है विवाद की वजह
छात्राओं का कहना है कि उनकी तबीयत खराब थी. इसी वजह से वो कॉलेज नहीं आ पाईं. वे मेडिकल सर्टिफिकेट भी जमा करने गईं थी, लेकिन प्रबंधन ने जमा करने से मना कर दिया है. छात्राओं का आरोप है कि सिर्फ उन्हें छोड़कर बाकी स्टूडेंट्स जिनकी शॉर्ट अटेंडेंस थी, उन्हें फिर से रीएडमिशन दे दिया गया.
निजी सवाल पूछने का आरोप
इतना सब होने के बाद इन दोनों छात्राओं का एडमिशन शॉर्ट अटेंडेंस के नाम पर काट दिया गया है, जिसकी सूचना भी उन्हें नहीं दी गई. छात्रा मनु शर्मा ने अपने डिपार्टमेंट के एचओडी पर निजी सवाल पूछने का आरोप भी लगाया है.